श्री जामडी पाटेश्वर धाम में हुए जीव हत्या के मामले में अपराधी लोगों पर बालोद जिला प्रशासन कार्रवाई नहीं करेगी तो  बालोद में किया जाएगा विशाल रैली एवं प्रदर्शन ,,, संत श्री राम बालक दास जी

श्री जामडी पाटेश्वर धाम में हुए जीव हत्या के मामले में अपराधी लोगों पर बालोद जिला प्रशासन कार्रवाई नहीं करेगी तो  बालोद में किया जाएगा विशाल रैली एवं प्रदर्शन ,,, संत श्री राम बालक दास जी

छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध तीर्थ बालोद जिला के श्री जामडी पाटेश्वर धाम में विगत 1 मई को कुछ असामाजिक तत्वों के लोगों ने विभिन्न जीव हत्या करके वहां के पूजित देवी देवताओं के ऊपर मांस और खून डाला ,, जबकि इस स्थान पर 1975 से जीव हत्या पर पूरी तरह 12 गांव के लोगों के द्वारा प्रतिबंध है इस मामले में बालोद जिला प्रशासन ने अपराधियों के लिए अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है प्रशासन के इस चुप्पी को तोड़ने हेतु श्री जामडी पाटेश्वर धाम के संचालक संत श्री राम बालक दास जी ने आज पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि अब 13 दिन हो गए हैं आगे हम और इंतजार नहीं करेंगे ,,जल्द ही पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश के श्री जामडी पाटेश्वर धाम से जुड़े हुए लाखों शुभचिंतक एवं भक्तगण,, शिष्यगण  निर्णय लेंगे ,,


बालोद में रैली निकाला जाएगा और जिला प्रशासन को इस संपूर्ण घटनाक्रम में आरोपियों पर कार्रवाई करने के लिए दबाव बनाया जाएगा और एक बड़ी सभा का आयोजन भी किया जाएगा पत्रकारों को संत श्री राम बालक दास जी ने यह भी बताया कि कुछ विश्वस्त सूत्रों से पता चल रहा है कि 1 मई को जो पशु हत्या श्री जामडी पाटेश्वर में हुई उसमें बालोद जिला प्रशासन के कुछ ऊंचे अधिकारी भी शामिल है जिन्होंने ईसाई धर्मांतरण करने वाले लोगों के साथ मिलकर इन पशु हत्यारों को पैसा दिया है ,साथ ही संत श्री के पूर्व सूचना देने पर भी 3 घंटे तक श्री जामडी पाटेश्वर धाम में कोई पुलिस बल नहीं भेज कर उन्हें जीव हत्या करने का पूरा अवसर दिया है इस संपूर्ण जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने वाले इसमें लिप्त वरिष्ठ अधिकारी अब ,,,एफ आई आर,,, नहीं लिखकर इस मामले को दबाना चाहते हैं क्योंकि यदि निष्पक्ष जांच होगी तो इसमें कुछ बड़े अधिकारियों का नाम भी आएगा लेकिन श्री जामडी पाटेश्वर धाम परिवार ऐसा नहीं होने देगा प्रशासन पर पूर्ण दबाव बनाया जाएगा और अभी तो बालोद में प्रदर्शन की तैयारी है आवश्यकता पड़ेगी तो संपूर्ण छत्तीसगढ़ प्रदेश के हर जिला तहसील में उग्र प्रदर्शन धरना रैली का आयोजन किया जाएगा और जरूरत पड़े तो राजधानी रायपुर में भी प्रदर्शन किया जाएगा ज्ञात हो कि संत श्री राम बालक दास जी ने इस विषय पर आमरण अनशन की भी सूचना देते हुए जिला प्रशासन से अनुमति मांगी थी जिसे जिला प्रशासन ने अनुमति नहीं दी,,


संत जी मांग की है कि जीवहत्या करने वालों पर तुरंत कार्यवाही करें और श्री जामडी पाटेश्वर धाम में हुए जीव हत्या के जघन्य कृत्य में आरोपी लोगों को गिरफ्तार करें ज्ञात हो कि जिला प्रशासन के पास सभी जीव हत्या करने वाले लगभग 20 लोगो के नाम भी 15 दिन पहले लिखे हुए हैं तब भी उन पर कार्रवाई नहीं की जा रही है बिना विलंब किए कार्यवाही हो एवं श्री जामडी पाटेश्वर धाम को स्थाई पुलिस सुरक्षा प्रदान की जाए और 1 मई को दो पक्ष में हुए झड़प में केवल एक पक्ष पर दुर्भावना पूर्वक कार्यवाही की जा रही है इसे रोका जाए और उन पर लगी धाराओं को हटाया जाए 
नहीं तो आगे जो भी आंदोलन होंगे उसकी जिम्मेदारी बालोद जिला प्रशासन की होगी

रिपोर्ट//नरेंद्र विश्वकर्मा