ग्राम खपरी के गौठान में कलेक्टर के साथ सेल्फी लेने पहुॅची कुसुमलता ने बताया ‘‘पढ़ई तुंहर दुआर‘‘ के तहत करती है ऑनलाईन पढ़ाई कलेक्टर ने नियमित पढ़ाई करने किया उत्साहवर्धन

ग्राम खपरी के गौठान में कलेक्टर के साथ सेल्फी लेने पहुॅची कुसुमलता ने बताया ‘‘पढ़ई तुंहर दुआर‘‘ के तहत करती है ऑनलाईन पढ़ाई कलेक्टर ने नियमित पढ़ाई करने किया उत्साहवर्धन


बालोद,//जनमेजय महोबे आज सुबह निरीक्षण के दौरान बालोद विकासखण्ड के ग्राम खपरी के गौठान पहुॅचे। वहॉ उनके आने की खबर सुनकर कक्षा चौथी की छात्रा कु. कुसुमलता गौठान पहुॅचकर कलेक्टर के साथ सेल्फी लेने की ईच्छा जाहिर की और उसने कलेक्टर के साथ सेल्फी ली। कलेक्टर ने उनसे पढ़ाई के बारे में पूछा। कुसुमलता ने बताया कि वह कक्षा चौथी की छात्रा है तथा ‘‘पढ़ई तुंहर दुआर‘‘ के तहत मोबाईल के माध्यम से ऑनलाईन पढ़ाई करती है। उसने मोबाईल में ऑनलाईन एप्प के माध्यम से पढ़ाई करने के तरीके को भी कलेक्टर के समक्ष दिखाया। कलेक्टर श्री महोबे ने कुसुमलता द्वारा मोबाईल के माध्यम से की जा रही ऑनलाईन पढ़ाई की सराहना की और नियमित रूप से पढ़ाई करने उसका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लोकेश कुमार चन्द्राकर मौजूद थे।