छत्तीसगढ़ में प्रथम बार ब्रह्मवैवर्त महापुराण की कथा होगी श्री जामडी पाटेश्वर धाम में ,,,  स्वयं श्री शंकराचार्य जी करेंगे कथा का वाचन ,,,,

छत्तीसगढ़ में प्रथम बार ब्रह्मवैवर्त महापुराण की कथा होगी श्री जामडी पाटेश्वर धाम में ,,,  स्वयं श्री शंकराचार्य जी करेंगे कथा का वाचन ,,,,

 छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध संत श्री राम बालक दास महत्यागी जी ने आज अपनी 18 दिवसीय यात्रा के पांचवे दिन भाटापारा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में जनसंपर्क किया, जिसके तहत कुसमी, सोनाडीह, करमदा, रवान, मुरीपार,, मालदी, अर्जुनी, मोपका, सिंगारपुर, जरहागांव, गोढी गांव में भक्त समुदाय ने संत श्री की अगवानी की ग्राम अर्जुनी में नवधा रामायण के मंच पर संत श्री राम बालक दास जी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पहली बार ब्रह्मवैवर्त पुराण की कथा जा रही है


,, 7 से 13 अप्रैल तक श्री जामडी पाटेश्वर धाम में यह कथा संपन्न होगी ब्रह्मलीन सदगुरुदेव श्री राज योगी बाबा जी के पावन पुण्य दिवस के अवसर पर यह कथा की गई है जिसकी घोषणा की गई है, जगतगुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वर नंद सरस्वती जी अपनी यात्रा में जाएंगे संत श्री 18 दिन में छत्तीसगढ़ के 30 जिले की भ्रमण कर बैठक करेंगे और सभी सनातनी हिंदू भाई बहनों को इस विशाल कथा का आह्वान करेंगे और उनसे सहयोग लेकर यजमान के रूप में उनके परिवार को इस कार्यक्रम में जोड़ेंगे कल 16 मार्च की यात्रा नवागढ़ के विभिन्न ग्रामों में आयोजित किया जाएगा