देखिए कलेक्टर साहब बच्चों का दर्द,, स्कूल सत्र की शुरुआत में स्कूल के सामने प्रवेश द्वार पर दलदल से गुजर कर कक्षा तक प्रवेश करें बच्चे, अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान,,

देखिए कलेक्टर साहब बच्चों का दर्द,, स्कूल सत्र की शुरुआत में स्कूल के सामने प्रवेश द्वार पर दलदल से गुजर कर कक्षा तक प्रवेश करें बच्चे, अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान,,
देखिए कलेक्टर साहब बच्चों का दर्द,, स्कूल सत्र की शुरुआत में स्कूल के सामने प्रवेश द्वार पर दलदल से गुजर कर कक्षा तक प्रवेश करें बच्चे, अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान,,

देखिए कलेक्टर साहब बच्चों का दर्द,, स्कूल सत्र की शुरुआत में स्कूल के सामने प्रवेश द्वार पर दलदल से गुजर कर कक्षा तक प्रवेश करें बच्चे, अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान,, 

जनसमस्या 

गुंडरदेही// भले ही राज्य शासन ने शिक्षा सत्र की शुरुआत बहुत अच्छे ढंग से किया है परंतु ब्लॉक मुख्यालय गुंडरदेही में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल व हिंदी मीडियम स्कूल के गेट के सामने स्कूली बच्चे को अपना कक्षा तक पहुंचने में काफी समस्या का सामना करना पड़ा। 

आपको बता दें कि गुंडरदेही नगर में नई पाइप लाइन की विस्तार के समय दो माह से खोदे गए पाइप लाइन का गड्ढा आज तक ठेकेदार नहीं भर पाए नगर पंचायत के अधिकारी व जनप्रतिनिधि की लापरवाही के चलते आज आम राहगीर व स्कूली बच्चे दलदल से गुजर कर स्कूल में प्रवेश कर रहे हैं,, 

वैसे तो स्कूल सत्र के पहले शिक्षा विभाग के अधिकारी व नेता जनप्रतिनिधि स्कूली बच्चे के साथ गणवेश वितरण करते हुए सोशल मीडिया में जमकर फोटो वायरल होता है परंतु ही लोग जन समस्या को लेकर सामने नहीं आते, ऐसे में कैसे गड़बो नवा छत्तीसगढ़। 

गुंडरदेही नगर के एकमात्र पुराना स्कूल मैदान है यहां पर प्राथमिक शाला माध्यमिक शाला आत्मा आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की मुख्य प्रवेश द्वार पर पाइप लाइन के लिए खोदे गए गड्ढे पर आज स्कूली बच्चे फस रह पालक व शिक्षक इस दलदल युक्त रोड से काफी परेशान है 

अधिकारी व जनप्रतिनिधि इस गड्ढा को पाटने के बजाय बरसात में दलदल युक्त डालकर कीचड़ फैलाने का कार्य कर दिया । 

क्या कहते जिम्मेदार प्रतिनिधि,, 

नगर पंचायत अध्यक्ष रानू हेमंत सोनकर ने कहा मैं दो बार नगर पंचायत के इंजीनियर और ठेकेदार को एक गड्ढा को पाटने बोल चुका हूं अब तक उस गड्ढे को कंक्रीट नहीं किया गया,, वैकल्पिक व्यवस्था के लिए मुरूम डाला गया है 

नगर पंचायत के इंजीनियर कृष्ण कुमार बर्मन ने कहा ठेकेदार को गड्ढा पाटने के लिए एक साथ सीमेंटी करने को बोला गया है मेरे से ज्यादा अध्यक्ष का पावर है वह करवा सकता है जल्दी काम। 

शिक्षा विभाग के जिम्मेदार ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बीएस चौहान ने कहा मेरे संज्ञान में है मैं अभी तत्काल नगर नगर पंचायत के अधिकारी से बात करता हूं।

 आपको बता दें कि धमतरी चौक से बघमरा कर्मा कालेज तक नाली टू नाली डामरीकरण की सपना पूर्व विधायक राजेंद्र राय एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष कोमल सोनकर के अथक प्रयास से यह डामरीकरण किया गया था परंतु कुछ लोग इसका संधारण कार्य भी करने में ध्यान नहीं दे रहा है।। 

समाचार,विज्ञापन व सुझाव के लिए

 [email protected]

संपर्क

 मो:

7089094826

9302694826

क्रमशः अगला खबर के लिए डाउनलोड करें गुगल एप

 https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cg.newsplus