खाद बीज की कालाबाजारी को लेकर अच्छा महासमुंद जिला कलेक्टर ने जारी किया आदेश

खाद बीज की कालाबाजारी को लेकर अच्छा महासमुंद जिला कलेक्टर ने जारी किया आदेश
खाद बीज की कालाबाजारी को लेकर अच्छा महासमुंद जिला कलेक्टर ने जारी किया आदेश

खाद बीज की कालाबाजारी को लेकर अच्छा महासमुंद जिला कलेक्टर ने जारी किया आदेश

 महासमुंद कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर की अध्यक्षता में आज यहां कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक हुई। कलेक्टर ने खरीफ बुआई, खाद-बीज की उपलब्धता के संबंध में जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) व कृषि अधिकारियों से चर्चा की। साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी स्थिति में जिले में खाद-बीज की समस्या ना आए। उन्होंने कहा कि ऐसी कार्ययोजना बनाकर क्रियान्वयन करें कि किसानों को जरूरत के मुताबिक समय पर खाद-बीज उपलब्ध हो। कलेक्टर ने कृषि अधिकारियों के साथ ही जिले के सभी एसडीएम को अमानक बीज-खाद के विक्रय तथा कालाबाजारी की रोकथाम के लिए कृषि आधारित दुकानों का औचक निरीक्षण कर कालाबाजारी में लिप्त दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि खाद की कालाबाजारी न हो यह सुनिश्चित करें। निर्धारित दर पर कृषकों को उर्वरक उपलब्ध कराएं। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एस. आलोक, अपर कलेक्टर ओ.पी. कोसरिया, डाॅ. नेहा कपूर सहित डिप्टी कलेक्टर और विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

रिपोर्ट- हेमसागर यादव

 समाचार,विज्ञापन व सुझाव के लिए

 cgnewsplas24@gamilcom

संपर्क

 मो:

7089094826

9302694826

क्रमशः अगला खबर के लिए डाउनलोड करें गुगल एप

 

 https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cg.newsplus