मृतक किसान को 50 लाख रुपये मुआवजा दे सरकार ज्ञापन सौंपा राज्यपाल के नाम जानिए आगे खबर में

मृतक किसान को 50 लाख रुपये मुआवजा दे सरकार ज्ञापन सौंपा राज्यपाल के नाम जानिए आगे खबर में
मृतक किसान को 50 लाख रुपये मुआवजा दे सरकार ज्ञापन सौंपा राज्यपाल के नाम जानिए आगे खबर में
 

मृतक किसान को 5 लाख मुआवजा दे सरकार भी ज्ञापन सौंपा राज्यपाल के नाम जाने आगे खबर में

बालोद- ब्लाक के ग्राम सोहतरा निवासी किसान बंसीलाल के मृत्यु के उपरांत उसके परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा देने एवं सोसाइटी में पर्याप्त खाद बीज की उपलब्धता सहित अन्य मांगों को लेकर सोमवार को जिला भाजपा किसान मोर्चा ने राज्यपाल के नाम एसडीएम गंगाधर वाहिले को ज्ञापन सौपा।जिला भाजपा किसान मोर्चा द्वारा राज्यपाल के नाम एसडीएम को सौपे गए ज्ञापन में बताया गया कि बालोद जिला मुख्यालय से महज छ किलो मीटर दूरी पर स्थित ग्राम सोहतरा निवासी बंशीलाल साहू 65 वर्षिय को खाद के लिए अपनी जान गवानी पड़ी है। उक्त किसान द्वारा अपना परिचय पत्र जमा कर अपनी पारी का इन्तजार करते रहा था लेकिन नम्बर नहीं आया । इसके बाद दूसरे दिन किसान दोबारा खाद लेने परसोदा सोसायटी गया जहाँ सुबह से लगभग 05 घंटे लाईन में लगे होने के चलते सांस फूलने लगी और चक्कर खाकर गिर गया जिसे अन्य किसानों के मदद से जिला अस्पताल बालोद ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान किसान ने दम तोड़ दिया, जो कि प्रशासन की लचर व्यवस्था को दर्शाती है ।

मृतक किसान को 50 लाख रुपये मुआवजा दे सरकार 

भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष तोमन साहू ने कहा कि मृतक परिवार को रू 50 लाख की मुआवजा प्रदान किया जावे ।वर्तमान खाद बीज वितरण की जटिल प्रणाली को सरल किया जावे। जिले के सभी सोसायटीयों में किसानों के बैठने पेय जल एवं अन्य व्यवस्था उचित ढंग से किया विभागाय आज 49 सोनाटियों में वरिष्ठजनो (60 वर्ष से ऊपर की उम्र के लोगो) हेतु खाद व बीज लेने के लिए अलग काऊंटर की व्यवस्था की जाये ।

दोषी अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर जांच पश्चात आवश्यक कार्यवाही करने की माग शासन प्रशासन से किया हैं। जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्णकांत पवार, पवन साहू, ,तोमन साहू ,शरद ठाकुर कमलेश सोनी ,मन्नु लाल , राजीव शर्मा, संतोष कौशिक, नरेंद्र सोनवानी, बिरेंद्र साहू , गणेश साव, संजय साहू, गुलशन साहू , मोरजधव्ज साहू , गंगाधर सोनबरसा सहित अन्य भाजपाई शामिल रहे। 

समाचार,विज्ञापन व सुझाव के लिए

 [email protected]

संपर्क

मो:

7089094826

9302694826

क्रमशः अगला खबर के लिए डाउनलोड करें गुगल एप

 https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cg.newsplusage Break