घर जर्जर छत से टपकता पानी पढ़ाई के लिये जद्दोजहद

घर जर्जर छत से टपकता पानी पढ़ाई के लिये जद्दोजहद
घर जर्जर छत से टपकता पानी पढ़ाई के लिये जद्दोजहद

घर जर्जर छत से टपकता पानी पढ़ाई के लिये जद्दोजहद" मिलेगा शासन की महत्वाकांक्षी योजना

 गुंडरदेही// प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, जिनका लक्ष्य गरीब तबके के आवासहीन / बेघर परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध कराना है, योजना के स्थायी प्रतिक्षा सूची में कुल 11682 हितग्राहियों का नाम दर्ज है, जिसके विरूद्ध में आज पर्यन्त कुल 8381 हितग्राहियों को स्वीकृति प्रदान किया गया है तथा स्वीकृति के विरूद्ध में जिले में कुल 5785 आवास शत-प्रतिशत पूर्ण है, जिनमें हितग्राही कच्चे एवं जर्जर मकानों में होने वाली समस्याओं से दूर अपने स्वयं के पक्के मकानों में खुशहाली के साथ जीवन यापन कर रहे हैं। इसी क्रम में योजनान्तर्गत कुल 5906 हितग्राही अतिरिक्त हितग्राही आवास प्लस में चिन्हांकित है, जिनके नाम योजना के स्थायी प्रतिक्षा सूची में जाकर लाभान्वित किया जाना है।

दिनांक 19.06.2022 में प्रकाशित लेख "घर जर्जर छत से टपकता पानी पढ़ाई के लिये जद्दोजहद" के संबंध में कु. भीमा निषाद, कु देहुती निषाद एवं कु. खोमिन निषाद के पिता स्व. नरेन्द्र का नाम आवास प्लस सूची में दर्ज है. जिसे भविष्य में लाभान्वित किया जावेगा।

 मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गुण्डरदेही 

प्रतिलिपि

 1. कलेक्टर, जिला बालोद की ओर सादर सूचनार्थ संप्रेषित।

 2. मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत बालोद की ओर सादर सूचनार्थ संप्रेषित ।

 मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गुण्डरदेही

 समाचार,विज्ञापन व सुझाव के लिए

[email protected]

संपर्क

मो:
9302694826

7089094826

क्रमशः अगला खबर के लिए डाउनलोड करें गुगल एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cg.newsplus