जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहे"जल गुणवत्ता पखवाड़ा" कॆ प्रथम दिवस (१जुलाई२०२२) में ग्रामीणों ने अपनी भागीदारी दिखाई और पानी को लेकर अपने दायित्वों से अवगत हुए।

जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहे
जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहे

जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहे"जल गुणवत्ता पखवाड़ा" कॆ प्रथम दिवस (१जुलाई२०२२) में ग्रामीणों ने अपनी भागीदारी दिखाई और पानी को लेकर अपने दायित्वों से अवगत हुए। 

बालोद//  जिला के ग्राम भेड़ी विकासखंड डौंडीलोहारा में लक्ष्य फ़ाउन्डेशन के कार्यकर्ताओं ने जल बहिनी, मितानिन दीदी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,स्वच्छता ग्राही , स्वयं सहायता समुह की महिलाओं एवम ग्रामवासियों को पानी के महत्व से अवगत कराया गया जिसमे पेयजल स्रोतो के प्रदूषण से होने वाले जल जनित बीमारियां जैसे डायरिया,टाईफ़ाइड आदि से बचाव व पानी को क्लोरीनेशन कर शुद्ध पेयजल का उपयोग करना , पेयजल के उचित भन्डारण, टंकी की सफ़ाई, मानसून पूर्व पानी का बैक्टीरिया जांच, पानी के श्रोतों के आस पास साफ़ सफाई करना, संक्रमित जल जमा न होने देना और साथ ही ग्रामीणों को बताया गया केवल नल से शुद्ध जल पेयजल के लिए उपयोग में लाया जाए। 

समाचार,विज्ञापन व सुझाव के लिए

 [email protected]

संपर्क

 मो:

7089094826

9302694826

क्रमशः अगला खबर के लिए डाउनलोड करें गुगल एप

 https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cg.newsplus