राजस्थान के उदयपुर में टेलर की हत्या के मामले में बजरंग दक और विश्व हिन्दू परिषद के बंद के आह्वान पर शनिवार को बालोद जिले के तमाम शहरी इलाकों में सुबह से गतिविधियां थमी रही। बालोद शहर से लेकर दल्लीराजहरा, डोंडी, डोंडीलोहारा, गुंडरदेही, गुरुर में दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखी हुई हैं

राजस्थान के उदयपुर में टेलर की हत्या के मामले में बजरंग दक और विश्व हिन्दू परिषद के बंद के आह्वान पर शनिवार को बालोद जिले  के तमाम शहरी इलाकों में सुबह से गतिविधियां थमी रही। बालोद शहर से लेकर दल्लीराजहरा, डोंडी, डोंडीलोहारा, गुंडरदेही, गुरुर में दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखी हुई हैं
राजस्थान के उदयपुर में टेलर की हत्या के मामले में बजरंग दक और विश्व हिन्दू परिषद के बंद के आह्वान पर शनिवार को बालोद जिले  के तमाम शहरी इलाकों में सुबह से गतिविधियां थमी रही। बालोद शहर से लेकर दल्लीराजहरा, डोंडी, डोंडीलोहारा, गुंडरदेही, गुरुर में दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखी हुई हैं
राजस्थान के उदयपुर में टेलर की हत्या के मामले में बजरंग दक और विश्व हिन्दू परिषद के बंद के आह्वान पर शनिवार को बालोद जिले  के तमाम शहरी इलाकों में सुबह से गतिविधियां थमी रही। बालोद शहर से लेकर दल्लीराजहरा, डोंडी, डोंडीलोहारा, गुंडरदेही, गुरुर में दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखी हुई हैं

राजस्थान के उदयपुर में टेलर की हत्या के मामले में बजरंग दक और विश्व हिन्दू परिषद के बंद के आह्वान पर शनिवार को बालोद जिले के तमाम शहरी इलाकों में सुबह से गतिविधियां थमी रही। बालोद शहर से लेकर दल्लीराजहरा, डोंडी, डोंडीलोहारा, गुंडरदेही, गुरुर में दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखी हुई हैं 

बालोद- राजस्थान के उदयपुर में टेलर की हत्या के मामले में बजरंग दक और विश्व हिन्दू परिषद के बंद के आह्वान पर शनिवार को बालोद जिले के तमाम शहरी इलाकों में सुबह से गतिविधियां थमी रही। बालोद शहर से लेकर दल्लीराजहरा, डोंडी, डोंडीलोहारा, गुंडरदेही, गुरुर में दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखी हुई हैं। हालांकि जिला मुख्यालय में बंद को सफल बनाने सुबह से ही बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद के लोग दुकानों को बंद कराने घूमते रहे। खास बात यह है कि इस बार पेट्रोल पंपों को बंद नही कराया गया। इस दौरान दुकानदारों ने स्वेच्छा से अपनी दुकानों को बंद रखा और बालोद बंद का समर्थन किया। यही नहीं बालोद के विभिन्न संगठनों ने भी बंद का समर्थन करते हुए इसे सफल बनाने की अपील की थी। बालोद शहर में दुकानें पूरी तरह बंद रही बता दें उदयपुर में नूपुर शर्मा के विवादित बयान का समर्थन करने पर वहां के एक टेलर कन्हैया लाल की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस घटना को लेकर देशभर में उबाल है। छत्तीसगढ़ में भी इस घटना के विरोध में शनिवार को छत्तीसगढ़ बंद का ऐलान किया गया। विश्व हिन्दू परिषद़्, बजरंग दल के कार्यकर्ता भी बंद के समर्थन में हैं। जिलों के सभी ब्लाक में बंद का असर दिख रहा है। प्रतिष्ठानों के नहीं खुले ताले 

​​​​​​इससे पहले शनिवार की सुबह से शहर के व्यापारिक प्रतिष्ठानों के ताले नहीं खोले गए। लोगों ने विश्व हिंदू परिषद और बदरंग दक के बंद के आह्वान को अपना समर्थन दिया। आमतौर पर शहर की सडक़ों पर नजर आने वाले ग्रामीणों की तादाद में भी खासी कमी दिखाई दी और हमेशा भीड़भाड़ वाले पुराना बस स्टेंड से लेकर धड़ी चौक, दल्ली चौक, इंदिरा चौक, जयस्तंभ मार्ग में दिनभर में अधिकांश समय वीरानी छाई रही। मेडिकल की दुकानें ही खुले नजर आए। दोपहर बाद तक अधिकांश दुकानें बंद थी। दोपहर के बाद कहीं जाकर शहर में थोड़ी रौनक नजर आई। बंद के चलते लोग चाय-पान और नास्ते तक को तरस गए। पेट्रोल पम्प खुले थे, लेकिन वहां भी सामान्य दिनों की तुलना में बहुत कम वाहन तेल भरवाने लाए थे। 

सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस 

इसके अलावा बंद के दौरान किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस की टीम को तैनात किया गया। बंद के दौरान किसी प्रकार का विवाद न हो इसके लिए पुलिस की टीमें बजारों व अन्य जगहों पर तैनात रही है। बंद के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टियां भी लगातार दौरा करती रही। बसें चली पर यात्री हुए कम 

बंद को लेकर पहले से ही सूचना जारी होने के चलते लोगों में खासतौर से ग्रामीण क्षेत्र में यह अफवाह उड़ गई थी कि बसें भी आज नहीं चल रही है। जिसके चलते बसों में सवारी कम हो गई। रोज की तरह बस चलती रही लेकिन सवारी कम मिले। बस संचालकों को सवारी कम मिले हालांकि बालोद बस स्टैंड में भीड़ कम रही। इस दौरान बजरंग दल के जिला सयोजक सतीश विश्वकर्मा, सह सयोजक उमेश सेन,गुनाकर शर्मा,नरेंद्र जोशी,तुषार धीमर, रोशन, वीरेंद्र साहू, प्रेम चंद साहू, यश, जग्गू, पियूष शर्मा, आदि, शुभास,मोनेश , रिपु, आशीष, तरुण, चीनू, जीत, आशु, श्यामू, अंश, लकी, हर्स, इंदु, प्रदीप,लोकेश,कमल, इंद्रजीत, महेंद्र सोनवानी, मोनू,तरुण योगी विक्की लालवानी ,लिक्कू कौशिक सहित बड़ी सँख्या में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता शामिल रहे। 

समाचार,विज्ञापन व सुझाव के लिए

 [email protected]

संपर्क

मो:

7089094826

9302694826

क्रमशः अगला खबर के लिए डाउनलोड करें गुगल एप 

 https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cg.newsplus