शासकीय महाविद्यालय अर्जुंदा में शालीन वेशभूषा ड्रेस कोड लागू करने छात्र युवा मंच बालोद के पदाधिकारियों ने प्राचार्य आर.के तिवारी को सौंपा ज्ञापन

शासकीय महाविद्यालय अर्जुंदा में शालीन वेशभूषा ड्रेस कोड लागू करने छात्र युवा मंच बालोद के पदाधिकारियों ने प्राचार्य आर.के तिवारी को सौंपा ज्ञापन
शासकीय महाविद्यालय अर्जुंदा में शालीन वेशभूषा ड्रेस कोड लागू करने छात्र युवा मंच बालोद के पदाधिकारियों ने प्राचार्य आर.के तिवारी को सौंपा ज्ञापन

शासकीय महाविद्यालय अर्जुंदा में शालीन वेशभूषा ड्रेस कोड लागू करने छात्र युवा मंच बालोद के पदाधिकारियों ने प्राचार्य आर.के तिवारी को सौंपा ज्ञापन 

*अर्जुन्दा:-* आधुनिकता की चकाचौंध में युवाओं के समग्र विकास नैतिकता, राष्ट्रीयता, ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा, बहादुरी, समझदारी जैसे गुणों में ग्रहण लगा दिया है। इस आधुनिक दौर में युवा अपना विकास फिल्मी गाने, हीरोइन हीरोइन, क्रिकेटर को फॉलो कर आड़े तिरछे बाल कटा कर मॉडर्न बनने अमर्यादित कपड़े पहन कर समाज को एक गलत दिशा की ओर नेतृत्व कर रहे हैं। जिसका प्रभाव शैक्षणिक स्थलों में भी आसानी से देखा जा रहा है।जिसमे सुधार व युवाओ में नैतिक गुणों के विकास के लिए छात्र युवा मंच परिवार शासकीय महाविघालय अर्जुन्दा में शालीन वेशभूषा ( ड्रेस कोड ) लागू करने की मांग की है। इसे लेकर शनिवार को शासकीय महाविद्यालय अर्जुंदा के प्राचार्य आरके तिवारी को छात्र युवा मंच के पदाधिकारियों ने आवेदन दिया गया। 

छात्र युवा मंच बालोद के जिलाध्यक्ष यशवंत कुमार टंडन ने बताया कि कॉलेज में संचालित प्रोफेशनल कोर्स व स्नातकोत्तर कक्षाओं में शालीन वेशभूषा ड्रेस कोड लागू करने के लिए छात्र युवा मंच बालोद के जिलाध्यक्ष यशवंत कुमार टंडन के नेतृत्व में और छात्र युवा मंच के प्रदेश मंत्री प्रणव तिवारी व छात्र युवा मंच बालोद के जिला उपाध्यक्ष युवाकांत सिन्हा और महाविद्यालय के छात्राओं ने भी मिलकर इस अभियान का समर्थन देते हुए प्राचार्य को आवेदन दिया। प्राचार्य आर.के तिवारी ने छात्रों के इस अभियान को सराहा और कहा कि हम इस पर विचार जरूर करेंगे। जिसमें लक्ष्मी गेण्ड्रे, सलोनी पटेल, अंजली देवांगन का भी योगदान रहा। *महाविद्यालय में शालीन वेशभूषा (ड्रेस कोड) लागू होने से ये लाभ प्रदेश मंत्री प्रणव तिवारी:-* 

छात्र युवा मंच बालोद के प्रदेश मंत्री प्रणव तिवारी ने अपना विचार रखते हुए कहा कि शासकीय महाविद्यालय अर्जुंदा में शालीन वेशभूषा ड्रेस कोड लागू होने से छात्र छात्राओं को ही सुविधा मिलेगी।यह हमारा कार्य छात्र-छात्राओं के हित में ही है इसके लागू होने से छात्र-छात्राओं को निम्नलिखित लाभ है जो क्रमशः है 

1. ड्रेस कोड कर्तव्य बोध का भाव जगाती है। 

2. ड्रेस कोड लागू होने से छात्रो में अनुशासन , समानता का भाव विकसित होगा। 

3. प्राध्यापक गुरुजनों के प्रति सम्मान आदर के भाव गुणों का विकास होगा। 

4. छात्रो के रक्षा सुरक्षा व अनधिकृत बाहरी व्यक्तियों के महाविघालय परिसर में रोक। 

5. निजी शैक्षणिक संस्थाओं की तरह शासकीय महाविद्यालय का समाज मे विशिष्ट पहचान देगी , ड्रेस कोड। 

*छात्र युवा मंच के पदाधिकारियों खुद से करेंगे शुरुआत* 

छात्र युवा मंच बालोद के जिलाध्यक्ष यशवंत कुमार टंडन ने बताया कि हम इस अभियान की शुरुआत खुद से शुरू करेंगे। और स्वयं शालीन वेशभूषा ड्रेस कोड में महाविद्यालय आएंगे। वहीं छात्र युवा मंच बालोद के प्रदेश मंत्री प्रणव तिवारी और जिला उपाध्यक्ष युवाकात सिन्हा ने कहा कि हम तीनों पदाधिकारी स्वंय से शालीन वेशभूषा ड्रेस कोड में महाविद्यालय में आएंगे और अन्य छात्र-छात्राओं को भी इस मुहिम से जुड़े के लिए प्रेरित करेंगे। 

समाचार,विज्ञापन व सुझाव के लिए

 [email protected]

संपर्क

मो:

7089094826

9302694826

क्रमशः अगला खबर के लिए डाउनलोड करें गुगल एप

 https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cg.newsplus