शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अरमरीकला में हुआ छात्र संघ का गठन जाने खबर में

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अरमरीकला  में हुआ छात्र संघ का गठन  जाने खबर में
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अरमरीकला  में हुआ छात्र संघ का गठन  जाने खबर में

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अरमरीकला में हुआ छात्र संघ का गठन जाने खबर में

नव नियुक्त शाला नायक को प्राचार्य सहित स्कूल स्टाप ने दी बधाई.. 

बालोद गुरूर//शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अरमरी कला में शनिवार को प्राचार्य ए एस कौशिक के दिशा निर्देश व स्टाफ के मार्गदर्शन में शिक्षण सत्र 2022- 23 विद्यालय परिवार और छात्र-छात्राओं के बीच सफल संचालन के लिए छात्र छात्राओं के बीच से शालानायक का चुनाव गुप्त मतदान के द्वारा किया गया।

चुनाव में दुष्यंत कुमार को 213 मतों के साथ शालानायक बने। गजेंद्र प्रकाश को 68 मत व कु. सोनम साहू को 51 मत प्राप्त हुआ। उपशालानायक कु.संध्या यादव, अनुशासन प्रभारी कु. नन्दिनी विश्वकर्मा उप प्रभारी गजेंद्र प्रकाश, क्रीड़ा प्रभारी भूपेश पटेल उप प्रभारी कु. मुस्कान ठाकुर, सांस्कृतिक प्रभारी तीर्थतनु उप प्रभारी कु. खुशी साहू, विज्ञान प्रभारी राजू कुमार साहू उप प्रभारी कु. हिमानी देवांगन, बागवानी प्रभारी धनन्जय साहू उप प्रभारी कु. पल्लवी पटेल, इकोक्लब प्रभारी कु. सोनम साहू उपप्रभारी प्रीतम साहू,

स्वच्छता प्रभारी ओजस्वी साहू उपप्रभारी कु. कामिनी साहू राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी निखिल कुमार साहू उपप्रभारी कु. नीलम साहू को चुना गया है।

इसी तरह कक्षा 9वीं 'अ' कक्षा नायक चित्रसेन साहू उपकक्षा नायक कु. डॉली साहू, 9वीं 'ब'

कक्षानायक लव कुमार उप कक्षानायक कु. गुनालिका साहू,

10वीं 'अ' कक्षानायक रूपेश कुमार साहू उप कक्षानायक कु. रूपल बंजारे,

10वीं 'अ' कक्षानायक कु. अनुष्का साहू उप कक्षानायक डामेंद्र कुमार देवांगन,

10 वीं 'ब' कक्षानायक कु. लक्ष्मी साहू उप कक्षानायक कोमल देवांगन,

10वीं 'स' कक्षानायक कु. निशा साहू उप कक्षानायक त्रिलोक कुमार,

11वीं 'कला' कक्षानायक गुणेश्वर साहू उप कक्षानायक कु.पुष्पांजली साहू,

11वीं विज्ञान कक्षानायक साजन साहू उप कक्षानायक कु.लोकेश्वरी साहू,

11वीं 'वाणिज्य' कक्षानायक काजल साहू

उप कक्षानायक कु. सारिका साहू,

12वीं 'कला' कक्षानायक सुरेन्द्र साहू उप कक्षानायक कु. विद्या साहू,

12वीं विज्ञान कक्षानायक नीतीश कुमार साहू उप कक्षानायक कु. ईशा साहू,

12वीं 'वाणिज्य' कक्षानायक कु. साधना साहू उप कक्षानायक भूपेश पटेल,

को बनाया गया है। व्याख्याता जी. आर. साहू ने बताया की हमारे विद्यालय में छात्र छात्राओं को विभिन्न प्रकार की जिम्मेदारी दिए गए ताकि विद्यालय का सुचारू रूप से सफल संचालन व छात्र-छात्राओं में नेतृत्व क्षमता का विकास हो इसलिए छात्र छात्राओं को अलग-अलग विभाग का प्रभार दिया गया।अंत में एम के सेन के द्वारा आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।

चुनाव में विद्यालय के शिक्षक बी आर कुमेटी, एम के सेन जी आर साहू, पी.एल. साहू, पी आर साहू, डी. पी.साहू , डी. एम. साहू, एन के साहू, आर के साहू, पी. देशलहरा, व्ही के चंद्राकर, के देशलहरा, डी के ठाकुर, एम. के साहू, के के साहू, डी पी साहू, व्ही के चंद्राकर, एच माण्डवकर, एन चन्द्रिकापुरे, के परगनिहा, एस के सिन्हा (व्यायाम शिक्षक) सी एल देवांगन, नेहा सोनी, के ताम्रकार , डी शर्मा , एस आर चौधरी, एम निशा, एम साहू, एस ठाकुर शिव कुमार साहू, भीम यादव सहित पूरे विद्यालय परिवार की समस्त शिक्षक शिक्षिकाओ ने योगदान दिया। कार्यक्रम का संचालन छात्रसंघ प्रभारी व्याख्याता पी.एल. साहू के द्वारा किया गया। 

समाचार,विज्ञापन व सुझाव के लिए

 [email protected]

संपर्क

 मो:

7089094826

9302694826

क्रमशः अगला खबर के लिए डाउनलोड करें गुगल एप

 https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cg.newsplus