जिले के ड्रैगन बोट के खिलाड़ियों के पास अब खुद का बोट होगा। अभी तक बोट नहीं होने से ये खिलाड़ी अभ्यास नहीं कर पा रहे थे खबर दिलचस्प किंतु सत्य

जिले के ड्रैगन बोट के खिलाड़ियों के पास अब खुद का बोट होगा। अभी तक बोट नहीं होने से ये खिलाड़ी अभ्यास नहीं कर पा रहे थे  खबर दिलचस्प किंतु सत्य
जिले के ड्रैगन बोट के खिलाड़ियों के पास अब खुद का बोट होगा। अभी तक बोट नहीं होने से ये खिलाड़ी अभ्यास नहीं कर पा रहे थे  खबर दिलचस्प किंतु सत्य

जिले के ड्रैगन बोट के खिलाड़ियों के पास अब खुद का बोट होगा। अभी तक बोट नहीं होने से ये खिलाड़ी अभ्यास नहीं कर पा रहे थे खबर दिलचस्प किंतु सत्य 

बालोद-//आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे जिले के ड्रैगन बोट के खिलाड़ियों के पास अब खुद का बोट होगा। अभी तक बोट नहीं होने से ये खिलाड़ी अभ्यास नहीं कर पा रहे थे जिससे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में भाग लेने से चूक रहे थे। इससे जिले की खेल प्रतिभा भी दब रही थी। खिलाड़ियों की आर्थिक स्थिति को लेकर नईदुनिया ने लगातार खबर प्रकाशित किया था। इसके बाद विधायक गुंडरदेही कुंवर सिंह निषाद ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया। उन्होंने तत्काल 76 हजार रुपये की राशि अपने निधि से स्वीकृत की। यह राशि ड्रैगन बोट के खिलाड़ियों को मिल चुकी है। यहीं नहीं तत्काल खिलाड़ियों ने वोट बनाने वाले को आर्डर भी दे दिया है।

 खिलाड़ियों ने राशि स्वीकृत करने के लिए विधायक के प्रति आभार जताया है खिलाड़ियों का कहना है कि पहली बार ही आवेदन लेकर जाने पर विधायक ने हमारी समस्या सुनी और तत्काल राशि स्वीकृत की यह राशि मिल गई। बालोद जिले के ड्रैगन बोट के खिलाड़ियों की समस्या अब दूर हो गई है। ये खिलाड़ी बीते अप्रैल में आयोजित राष्ट्रीय स्पर्धाओं में भाग लेने से चूक गए थे। इसका कारण यह था कि इनके पास खुद का बोट नहीं होने से यह नियमित अभ्यास नहीं कर पा रहे थे। कुछ समय तक किराए की बोट लेकर अभ्यास करने के बाद जब आर्थिक स्थिति ने जवाब दे दिया तो इन्होंने अभ्यास करना बंद कर दिया। इसके चलते जिले की प्रतिभा दब जा रही थी। 

संस्था में हैं 40 सदस्य 

छत्तीसगढ़ ड्रैगनबोट एसोसिएशन के अधिकतर खिलाड़ी दुर्ग व बालोद जिले के हैं। छत्तीसगढ़ ड्रैगनबोट एसोसिएशन के अध्यक्ष धनेश साहू, कोच चेमन देशमुख व बालोद जिला अध्यक्ष पुखराज देशमुख ने बताया कि संस्था में 40 सदस्य हैं। इनमें से अधिकतर सदस्य बालोद और दुर्ग जिले के ही हैं। इसमें आठ सदस्य ग्राम कोड़ेवा के ही हैं। संघ के अध्यक्ष धनेश साहू ने बताया कि संघ के सदस्य चंगोरीघाट में किराए पर बोट लेकर अभ्यास करते थे, लेकिन किराए की राशि अधिक होने के कारण और लगभग सभी लोगों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ नहीं होने के कारण अभ्यास बंद कर दिए हैं। 

​​​​​​माचार,विज्ञापन व सुझाव के लिए

 [email protected]

​​​​​​संपर्क

 मो:

7089094826

9302694826

क्रमशः अगला खबर के लिए डाउनलोड करें गुगल एप

 https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cg.newsplus