जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। इस दौरान स्कूल में सभागार व प्रयोगशाला कक्ष का भी लोकार्पण किया गया

जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। इस दौरान स्कूल में सभागार व प्रयोगशाला कक्ष का भी लोकार्पण किया गया
जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। इस दौरान स्कूल में सभागार व प्रयोगशाला कक्ष का भी लोकार्पण किया गया
जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। इस दौरान स्कूल में सभागार व प्रयोगशाला कक्ष का भी लोकार्पण किया गया

जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। इस दौरान स्कूल में सभागार व प्रयोगशाला कक्ष का भी लोकार्पण किया गया 

बालोद//कन्या हायर सेकंडरी स्कूल अर्जुंदा में जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। इस दौरान स्कूल में सभागार व प्रयोगशाला कक्ष का भी लोकार्पण किया गया। मुख्य अतिथि स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि स्कूलों में शिक्षकों को बधाों को संविधान के अलावा मौलिक अधिकारों की भी जानकारी देनी चाहिए। विद्यार्थी जीवन सबसे अच्छा जीवन होता है। यह जीवन सीखने का होता है उन्होंने कहा कि बच्चों को हम ऐसा ज्ञान दे जो पूरे जीवन उनके काम आए।उन्होंने कहा कि स्कूली ज्ञान के अलावा हमें व्यवहारिक ज्ञान भी देना चाहिए। इसके अलावा हमारे देश के संविधान को भी बताया जाना चाहिए। इससे बच्चे देश के कानून के बारे में जानेंगे। साथ ही अपने मौलिक अधिकारों से भी परिचित होंगे। उन्होंने प्रयोगशाला कक्ष के लोकार्पण अवसर पर कहा कि बच्चों को प्रायोगिक ज्ञान आवश्यक है। इसके माध्यम से ही बच्चे ज्यादा बेहतर सीख पाएंगे। उन्होंने कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग ने जो पाठ्यक्रम तय किया है उस पाठ्यक्रम के अनुसार शिक्षक साल भर अध्यापन करें जिससे गुणवत्ता युक्त शिक्षा विद्यार्थियों को मिल सकेगी। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद ने की।

स्वागत भाषण सर्व शिक्षा अभियान के डीएमसी अनुराग त्रिवेदी ने दिया, जिसमें उन्होंने जिले में संचालित स्कूल शिक्षा विभाग की विभिन्न गतिविधियों को बताया। आयोजन में विशिष्ट अतिथि, पुलिस अधीक्षक बालोद जितेंद्र यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष सोना देवी देहरा, नगर पंचायत अर्जुंदा के अध्यक्ष चंद्र देवांगन, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर, उपाध्यक्ष जिला पंचायत बालोद मिथिलेश नूरेटी, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अर्जुंदा के अध्यक्ष संतु राम पटेल आदि अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। इनके अलावा स्थानीय प्रशासन व जिला प्रशासन के अनेक अफसर मौजूद रहे। 

खेल व शिक्षा के क्षेत्र में बालोद जिले में हो रहा बेहतर काम 

संसदीय सचिव व विधायक कुंवर सिंह निषाद ने शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम का अभिनंदन करते हुए कहा कि बालोद जिले में खेल और शिक्षा के प्रति काफी तरक्की की है। इसके अलावा कई स्कूलों में भवनों की भी कमी अभी बनी हुई है। उन्होंने मंत्री से अपेक्षा व्यक्त की कि जिले में खास तौर पर गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के स्कूलों में जहां भवन की कमी है। वहां पूरा करने का प्रयास करेंगे। निषाद ने शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम के क्षेत्र में आने पर आभार व्यक्त भी किया। 

बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुति 

छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। इनकी प्रस्तुतियों में 50 छात्राओं के समूह द्वारा प्रस्तुत किया गया सामूहिक नृत्य बहुत ही आकर्षक रहा। जिसमें छात्राओं ने छत्तीसगढी संस्कति की झलक दिखाई। इस प्रस्तुति ने जमकर तालियां बटोरी। छात्रों की प्रस्तुति से खुश होकर विधायक कुँवर सिंह निषाद ने 5000 रुपये की राशि छात्राओं को देने की घोषणा की। 

अधिक फीस लेने वाले ओपन स्कूल के व्याख्याता निलंबित 

मंच से ही मुख्य अतिथि स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने हर सेकंडरी स्कूल गुंडरदेही में संचालित ओपन स्कूल के व्याख्याता को निलंबित करने का आदेश जारी किया साथ ही उसी स्कूल के प्राचार्य को शो काज नोटिस जारी करने का आदेश भी दिया। यह कार्रवाई ओपन स्कूल के प्रभारी व्याख्याता कोमल सिंह द्वारा अधिक फीस लेने के कारण की गई। 

समाचार,विज्ञापन व सुझाव के लिए

 [email protected]

संपर्क

मो:

7089094826

9302694826

क्रमशः अगला खबर के लिए डाउनलोड करें गुगल एप

 https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cg.newsplus