चंदा हाथियों का दल अभी भी कर रहे विचरण खेत खलिहान जाने से करें परहेज जानिए आगे खबर में

चंदा हाथियों का दल अभी भी कर रहे विचरण खेत खलिहान जाने से करें परहेज जानिए आगे खबर में
चंदा हाथियों का दल अभी भी कर रहे विचरण खेत खलिहान जाने से करें परहेज जानिए आगे खबर में

चंदा हाथियों का दल अभी भी कर रहे विचरण खेत खलिहान जाने से करें परहेज जानिए आगे खबर में 

बालोद//जहां बीती रात को हाथियों की दस्तक के चलते रानी माई मंदिर से लेकर तालगांव के बीच बालोद घोटिया मार्ग को बंद किया गया था। तो वही दूसरे दिन हाथियों का दल तांदुला डैम के डुबान क्षेत्र मुल्लेगुड़ा इलाके में घूम रहा है। जहां 20 से ज्यादा हाथी है तो वहीं इन हाथियों के दल से अलग-थलग एक दतेल हाथी धरमपुरा, बरही क्षेत्र में घूम रहा है। जिसका सोशल मीडिया में वीडियो भी सामने आया है। नर्रा के एक तालाब में पानी पीने के लिए हाथी पहुंचा हुआ था। जहां तालाब के दूसरे छोर पर मौजूद लोगों ने उनकी वीडियो भी बनाई है। तो इसी तरह बाकी हाथियों का दल तांदुला डुबान इलाके में विचरण कर रहा है। हालांकि इन दो-तीन दिनों में जब से हाथी बालोद रेंज में पहुंचे हैं किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया है। 

जंगलों में भोजन की तलाश में घूमते, डैम और तालाबों में अपनी प्यास बुझा रहे हैं। वन विभाग के अफसरों ने बताया कि एक हाथी जो झुंड से अलग होकर घूम रहा है वह वैसे तो शांत स्वभाव का लग रहा है। 

अभी तक उसने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया है लेकिन लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। 

कोई उनके पास न जाए, उससे छे़ड़नी ना करें। रात में हाथी नर्रा बस्ती के करीब भी पहुंचे हुए थे।

अभी 23 से 24 हाथियों का दल

 मुल्लेगुड़ा तांदुला डुबान में है जिसका चलते आसपास के मुल्ले,

मालगांव,

मड़वा पथरा,

नर्रा,

धरमपुरा,

तालगांव,

रानी माई मंदिर,

हर डेरा को अलर्ट गांव में रखा गया है।

तो उसी तरह एक दतेल हाथी धरमपुरा नर्रा की ओर घूम रहा है ।जिसको जिससे

साल्हे टोला,

मटिया,

सेमर कोना,

अंधिया टोला,

देवारभाट गांव भी अलर्ट किए गए हैं। 

इन गांवों में वन विभाग मुनादी करवा रही है। ग्रामीणों को हाथियों के नजदीक जाने से मना किया जा रहा है। तो वहीं कुछ दिनों के लिए जब तक हाथी इस इलाके में विचरण कर रहें हैं, किसानों को खेत जाने से भी मना किया जा रहा है। 

समाचार,विज्ञापन व सुझाव के लिए

 [email protected]

संपर्क

 मो:

7089094826

9302694826

क्रमशः अगला खबर के लिए डाउनलोड करें गुगल एप

 https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cg.newsplus