जिले में लगातार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया हैं। बारिश से पूरा जिला पानी-पानी हो गया।एक-दूसरे गांव से संपर्क संपर्क टूट गया है जानिए आगे खबर में

जिले में लगातार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया हैं।  बारिश से पूरा जिला पानी-पानी हो गया।एक-दूसरे गांव से संपर्क संपर्क टूट गया है जानिए आगे खबर में
जिले में लगातार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया हैं।  बारिश से पूरा जिला पानी-पानी हो गया।एक-दूसरे गांव से संपर्क संपर्क टूट गया है जानिए आगे खबर में

जिले में लगातार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया हैं। बारिश से पूरा जिला पानी-पानी हो गया।एक-दूसरे गांव से संपर्क संपर्क टूट गया है जानिए आगे खबर में 

बालोद//जिले में लगातार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया हैं। बारिश से पूरा जिला पानी-पानी हो गया। जिले के सेमरिया, बोरी नाला, केरीजुगेरा, बिरेतरा नाला व भेंगारी-पापरा में एक से डेढ़ फीट ऊपर पानी बहने लगा है। जिला मुख्यालय सहित एक-दूसरे गांव से संपर्क टूट गया है। जिले के खैरवाही, नेवारीकला, बोड़की, लोंडी के कुछ घरों में भी पानी भर गया। कई गांवों में बिजली बंद रही। कई जगह पेड़ गिर गए। कई स्कूलों में पानी भर गया। खेतों में भी पानी भर गया है, जिसमें धान की फसल डूब गई है। किसानों को फसल खराब होने का डर है। मौसम विभाग ने रविवार को औसत बारिश 34.2 मिमी दर्ज की। बालोद तहसील में सर्वाधिक 91.9 मिमी बारिश व सबसे कम अर्जुन्दा तहसील में 6.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है।खैरवाही, नेवारीकला, बोड़की लोंडी के घरों में भी पानी घुसा, फसलें डूबी कांडे-बरही के बीच बहने वाले नाले के ऊपर बनाई गई पुलिया बाढ़ आने के कारण बह गई। बोड़की में घरों में घुसा पानी। तांदुला नदी भी उफान पर। 

बोड़की में घरों में घुसा पानी, दूसरों के घर ली शरण 

ग्राम बोड़की में खेतों से आने वाला पानी गांव में घुस गया। गांव की मुख्य सड़क व गलियों से होकर तेज से पानी बह रहा है। वहीं दो घरों में भी पानी भर गया। बारिश का पानी घुसने से रोकने ग्रामीण घरों के सामने मिट्टी से बंधान कर रहे हैं। प्रभावित लोगों ने दूसरे के घर शरण ली है।खैरवाही में गलत नाली का निर्माण, गांव में भरा पानी बालोद विकासखंड के ग्राम खैरवाही में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। सड़क निर्माण के साथ छोटी पुलिया का भी निर्माण किया गया है। गलत नाली व पुलिया बनाने की वजह से बारिश का पानी तेजी से नहीं निकल रहा है, जिसके कारण पानी गांव की निचली बस्तियों में भर रहा हैं। 

बोड़की व लोंडी स्कूल के पास लबालब पानी 

लोंडी स्कूल में बारिश का पानी लबालब भर गया है। वहीं बोड़की प्राथमिक शाला स्कूल के पास पानी का तेज बहाव है। ऐसे में सोमवार को जलस्तर कम नहीं हुआ तो आंगनबाड़ी व स्कूली बच्चों को ग्रामीण स्कूल भेजने से परहेज कर सकते हैं। 

सेमरिया, पापरा, बिरेतरा नाला में बाढ़, आवागमन बंद 

सेमरिया नाला उफान पर है। वहीं बिरेतरा, पापरा नाला भी उफान पर है। पुलिया व रपटे के ऊपर से पानी चल रहा है। ऐसे में इन मार्गों में आवाजाही बंद हो गई। 

समाचार,विज्ञापन व सुझाव के लिए

 [email protected]

संपर्क

मो:

7067327173

7089094826

9302694826

क्रमशः अगला खबर के लिए डाउनलोड करें गुगल एप

 https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cg.newsplus