जिला शिक्षा अधिकारी का बेहतरीन फरमान ....समय पर स्कूल आयें वरना वेतन कटवायें

जिला शिक्षा अधिकारी  का बेहतरीन फरमान ....समय पर स्कूल आयें वरना वेतन कटवायें
जिला शिक्षा अधिकारी  का बेहतरीन फरमान ....समय पर स्कूल आयें वरना वेतन कटवायें

जिला शिक्षा अधिकारी का बेहतरीन फरमान समय पर स्कूल आयें वरना वेतन कटवायें 

बालोद// जिला शिक्षा अधिकारी बालोद द्वारा आज दिनॉंक 19.07.2022 दिन मंगलवार को शास. प्राथमिक शाला, शास. माध्यमिक शाला एवं शास. उच्च. माध्य. शाला बेलमाण्ड विकासखंड बालोद का शाला प्रारंभ के समय आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि उक्त विद्यालय के शिक्षक शाला प्रांरभ हेतु निर्धारित समयपर शाला में उपस्थित नहीं हुये थे। छात्र विद्यालय के बाहर शिक्षकों का इंतजार कर रहे थे। ज्ञात हो कि शासन के निर्देेशानुसार प्रत्येक शालाओं में 9.45 से 10.00 बजे तक प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाना है, किन्तु निरीक्षण के दौरान तद्अनुसार नहीं पाये जाने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी प्रधानपाठक,

प्राचार्य व शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया तथा जिले के समस्त शालाओं के प्राचार्य व संस्था प्रमुख को पुनः निर्देशित किया है कि राज्य शासन द्वारा जारी समय सारिणी का कठोरता से पालन किया जाए। बेलमाण्ड स्कूल में बच्चों से बात करने पर पता चला कि प्रायोगिक कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है जबकि पूर्व में निर्देश दिये गये थे कि 1 जुलाई से प्रायोगिक कार्य सभी शालाओं में प्रारंभ किया जाए। पुनः निरीक्षण पर इस प्रकार की खामियां पाये जाने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी 

गौरतलब है कि एक दिन पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी ने विकासखंड शिक्षा अधिकारियों, प्राचार्यों, विकासखंड स्त्रोत केन्द्र समन्वयकों एवं समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को पत्र जारी कर निर्धारित समय से पूर्व कार्यालय में उपस्थिति देने एवं अपने से संबंधित सम्पूर्ण अभिलेखों को पूर्ण एवं व्यवस्थित रखने हेतु निर्देश दिये है। प्रातः 9.45 बजे के बाद उपस्थित कर्मचारियों को अनुपस्थित मानकर एक दिन का वेतन काटने हेतु निर्देशित किया गया है। 

समाचार,विज्ञापन व सुझाव के लिए

[email protected]

संपर्क

मो:

7067327173

7089094826

9302694826

क्रमशः अगला खबर के लिए डाउनलोड करें गुगल एप

 https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cg.newsplus