आकाशीय बिजली गिरने से 05 खेतिहर मजदूरों की तुरन्त मौत 06 घायल उचित इलाज के निर्देश...कलेक्टर..मामला जानिये

आकाशीय बिजली गिरने से 05 खेतिहर मजदूरों की तुरन्त मौत 06 घायल उचित इलाज के निर्देश...कलेक्टर..मामला जानिये
आकाशीय बिजली गिरने से 05 खेतिहर मजदूरों की तुरन्त मौत 06 घायल उचित इलाज के निर्देश...कलेक्टर..मामला जानिये

आकाशीय बिजली गिरने से 05 खेतिहर मजदूरों की तुरन्त मौत 06 घायल उचित इलाज के निर्देश.कलेक्टर..मामला   जानिये 

महासमुंद// ज़िले के सरायपाली ब्लॉक सिंघोडा थाना क्षेत्र के घाटकछार गांव के खेत में काम कर रहे 11 मजदूरों पर गिरी आकाशीय बिजली

 अनुविभागीय अधिकारी सरायपाली ने बताया *पाँच मज़दूरों की मौक़े पर मृत्यु हों गई।* एक गम्भीर है । सभी 6 लोगों का सरायपाली स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है। कलेक्टर ने बेहतर उपचार के निर्देश दिए महासमुंद जिले के सिंघोड़ा थाना क्षेत्र से आकाशीय बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत की खबर सामने आयी है. मिली जानकारी के अनुसार, मृतकों में दो बच्चियां और 3 महिलाएं शामिल हैं. 6 महिलाएं झुलस गई हैं. इनमें 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे के बाद सभी घायलों को एंबुलेंस से सरायपाली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम घाट कछार निवासी महिलाएं, बच्चियां और अन्य लोग शुक्रवार को खेत में धान की रोपाई कर रही थीं.

इसी दौरान अचानक से मौसम बदला और तेज आवाज व चमक के साथ बिजली खेत में गिर पड़ी. हादसा होते ही चीख-पुकार मच गई. पहले तो किसी को समझ में नहीं आया, फिर देखा कि 12 से 15 लोग खेत में बेसुध पड़े हुए हैं.

समाचार,विज्ञापन व सुझाव के लिए

[email protected]

संपर्क

मो:-

7089094826

9302694826

 क्रमश: अगला खबर के लिए डाउनलोड करें गुगल एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cg.newsplus