*गौसेवा परम सेवा संगठन के सुझबुझ से गौमाता और बच्चा की जान को बचाया गया*

*गौसेवा परम सेवा संगठन के सुझबुझ से गौमाता और बच्चा की जान को बचाया गया*
*गौसेवा परम सेवा संगठन के सुझबुझ से गौमाता और बच्चा की जान को बचाया गया*

*गौसेवा परम सेवा संगठन के सुझबुझ से गौमाता और बच्चा की जान को बचाया गया* 

 

ताराशिव //ग्राम में आए दिन गोवंशीय और भेसवंशीय में घटना होते रहता है । आज बाहर से लोग अपनी पशुओं को छोड़ देते है जिनके कारण कई घटना होते रहता है । आज एक गाय जो बहुत ही कमजोर होने के कारण बच्चा देने में असमर्थ हो गई फिर ग्राम ताराशिव के नवयुवक साथी जिनका गौसेवा परम सेवा का संगठन है जिनके द्वारा तत्काल सूचना पशु चिकित्सालय तिल्दा के प्रभारी डा आर एस वर्मा सर को सूचित किया गया डा वर्मा सर फील्ड में ही बाहर था तो तत्काल सी एस राजपूत जी जो( paiw प्राइवेट कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता ) को सूचित किया और तत्काल राजपूत जी आया और गाय के अंदर फसे बच्चे को एक घंटा के बाद जीवित रूप से बाहर निकाला ।

राजपूत जी ने बताया कि गाय कमजोर हो गई थी और बच्चा दे पाने में मुश्किल हो रहा था साथ ही बच्चा का सिर मूड चुका था जिसे डीस्टोकिया बोलते है । 

गाय और बच्चा दोनो स्वस्थ है । इस संगठन की प्रमुख हेमंत वर्मा और अमितेश वर्मा ने बताया कि जब भी इस तरह की घटना होता है तो पशु चिकित्सालय तिल्दा से हम लोगो को सेवा मिलता रहता है ।

खास करके हमारे बीच श्रीचंद्रशेखर सिंह राजपूत जी का विशेष सहयोग रहता है जब भी कोई भी प्रकार की गौमाता पर परेशानी आए तत्काल राजपूत जी आकार निशुल्क सेवा देते है । हमारे ग्राम ताराशिव और गौसेवा परम सेवा संगठन की ओर से राजपूत जी को बहुत बहुत धन्यवाद देते है । 

​​​​​​

समाचार,विज्ञापन व सुझाव के लिए

 [email protected]

संपर्क

 मो:

7089094826

9302694826

क्रमशः अगला खबर के लिए डाउनलोड करें गुगल एप

 https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cg.newsplus