संबलपुर में राजनीति संकट,, जानें पूरा मामला

संबलपुर में राजनीति संकट,, जानें पूरा मामला
संबलपुर में राजनीति संकट,, जानें पूरा मामला

संबलपुर में राजनीति संकट,, जानें पूरा मामला 

सरपंच उमा ठाकुर के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने 20 मे से 17 पंचों ने विहित प्राधिकारी के नाम सौंपा आवेदन पत्र 

डौंडीलोहारा// जनपद पंचायत अंतर्गत ब्लॉक मुख्यालय से 3 किलोमीटर दूर मुख्य मार्ग पर बसे ग्राम पंचायत संबलपुर में राजनीतिक संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है गुरुवार को ग्राम पंचायत के 20 में से 17 पंचों ने नियम 3 के अंतर्गत उपनियम एक के प्रारूप में अविश्वास की सूचना देने विहित प्राधिकारी( अनुविभागीय अधिकारी(रा.) डौंडीलोहारा) को ग्राम पंचायत संबलपुर की सरपंच उमा ठाकुर के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए हस्ताक्षर युक्त आवेदन सौंपा. इस हेतु सौपे गए आवेदन में पंच गणेश गांवरे ,रेखा जोशी, दुलेश्वर कोठारी ,डामेश्वरी निषाद, वीरेंद्र निरोटी ,अजय पटेल, सरोज बाई जमदार, पूर्णिमा साहू, चित्रलेखा पटेल, सोहन कौशिक, त्रिवेणी साहू ,सरोज बाइ उर्वशा, देवकुमारी रात्रे ,धमन रात्रे,पुनिया बाइ, रेखा बाइ पटेल, तोमन लाटीया ने अपने हस्ताक्षर किए हैं. 

अविश्वास प्रस्ताव लाने के पीछे यह बताया कारण:- पंचों ने सरपंच के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने के पीछे शासकीय कार्यों में रूचि नहीं लेने, पंचों के साथ दुर्व्यवहार करने, तथा वार्ड की समस्याओं को अनसुना कर निराकरण नहीं करने का आरोप लगाया है. 

समाचार,विज्ञापन व सुझाव के लिए

 [email protected]

संपर्क

 मो:

7089094826

9302694826

क्रमशः अगला खबर के लिए डाउनलोड करें गुगल एप

 https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cg.newsplus