*अरजपुरी ग्रामीणों में आक्रोश,सड़क के नाली निर्माण को पूर्ण करने की मांग पर डटे ग्रामीण* 

*अरजपुरी ग्रामीणों में आक्रोश,सड़क के नाली निर्माण को पूर्ण करने की मांग पर डटे ग्रामीण* 
*अरजपुरी ग्रामीणों में आक्रोश,सड़क के नाली निर्माण को पूर्ण करने की मांग पर डटे ग्रामीण* 

*अरजपुरी ग्रामीणों में आक्रोश,सड़क के नाली निर्माण को पूर्ण करने की मांग पर डटे ग्रामीण* 

बालोद// (डौंडी लोहारा) - वनांचल ग्राम अरजपुरी के ग्रामीणों में आज आक्रोश है,कारण सड़क में अनिमित्ता और सड़क निर्माण कार्य में बरती जा रही लापरवाही,एक ऐसा ही मामला डौंडी लोहारा से अंबागढ़ चौकी मार्ग निर्माण के लिए सड़क की चौड़ाई में अनियमितता कर के तो विकास कार्य को खत्म पहले ही करा जा चुका है लेकिन सड़क किनारे बनी जा रही नाली के निर्माण को आधा अधूरा छोड़ दिया गया है,जिससे ग्रामीण किसानों को सिंचाई हेतु पानी की समस्या के साथ गांव में गंदगी और बीमारी का भी खतरा बनता जा रहा है।ज्ञात हो सड़क निर्माण कार्य शुरू होने पूर्व यही पानी लगभग 250 एकड़ जमीनों में खेती हेतु काम आता था,लेकिन नाली निर्माण को आधा छोड़ देने से पानी व्यवस्थित रूप से खेतो में ना पहुंच कर इधर उधर बह जा रहा है और यही पानी में गंदगी मचाने का साधन बन चुका है।

ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है कारण ग्रामीणों में अत्यधिक लोग खेती का कार्य करते है,और पानी पूर्ति सुचारू रूप से न होने पर खेती करने में भी समस्या का सामना करना पढ़ रहा है,साथ ही गांव के गलियों में पानी निकासी के साधन न होने से पानी निकासी की व्यवस्था नही हो पा रही है,जिससे गंदगी बढ़ चुकी है और इसकी वजह से बीमारी फैलने की समस्या भी हो रही है। 

ग्रामीणों का कहना है की इन सब के लिए क्षेत्र के अधिकारी,क्षेत्रीय प्रतिनिधि व ठेकेदार पूर्ण रूप से जीमेदार है,जो की हमारी समस्या का निराकरण जल्द नही कर बात को लंबा खिंच रहे है,पटवारी और आरआई साहब ने आश्वासन दिया है की 1 हपते के अंदर नाप जोख कर आपकी समस्याओं का निराकरण करने की पूर्ण कोशिश हमारी रहेगी,तब जाकर ग्रामीण जन शांत हुए है। वही ग्रामीणों ने कहा अगर 1 हपते में समस्या का समाधान नहीं हुआ तो पूर्ण रूप से काम काज बंद कर उग्र आंदोलन करेंगे और जरूरत पड़ी तो चक्काजाम भी करेंगे।

समाचार,विज्ञापन व सुझाव के लिए

 [email protected]

संपर्क

मो:

7067327173

7089094826

9302694826

क्रमशः अगला खबर के लिए डाउनलोड करें गुगल एप

 https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cg.newsplus