ULTIMATE KHO KHO LEAGUE: क्रिकेट,हॉकी, कब्बाडी जैसे खेलों की प्रीमियर लीग की तरह खो- खो का भी लीग की शुरूआत

ULTIMATE KHO KHO LEAGUE: क्रिकेट,हॉकी, कब्बाडी जैसे खेलों की प्रीमियर लीग की तरह खो- खो का भी लीग की शुरूआत
ULTIMATE KHO KHO LEAGUE: क्रिकेट,हॉकी, कब्बाडी जैसे खेलों की प्रीमियर लीग की तरह खो- खो का भी लीग की शुरूआत
ULTIMATE KHO KHO LEAGUE: क्रिकेट,हॉकी, कब्बाडी जैसे खेलों की प्रीमियर लीग की तरह खो- खो का भी लीग की शुरूआत
ULTIMATE KHO KHO LEAGUE: क्रिकेट,हॉकी, कब्बाडी जैसे खेलों की प्रीमियर लीग की तरह खो- खो का भी लीग की शुरूआत

ULTIMATE KHO KHO LEAGUE: क्रिकेट,हॉकी, कब्बाडी जैसे खेलों की प्रीमियर लीग की तरह खो- खो का भी लीग की शुरूआत 

खो खो एक पारंपरिक खेल है जिसे आमतौर पर ग्रामीण क्षेत्र का खेल माना जाता है ठीक kabbadi की तरह लेकिन kabbadi के प्रति यह सोच बदली है ।kabbadi premier लीग की लोकप्रियता इसका सबूत है। 

इस खेल को ग्रामीण क्षेत्रो में ही नही शहरी क्षेत्रों में भी बड़े उत्सुकता और रोचकता से देखा जाता है। और हमारे देश को kabbadi की टीम ने ढेर सारे स्वर्ण पदक दिलवाया है। 

अब kabbadi जैसे पारंपरिक खेलो को बढ़ावा देने के उद्देश्य से kpl,ipl की तर्ज पर खो खो के लिए भी एक लीग खेल की शुरुआत की गई है जिसका नाम है " अल्टीमेट खो खो लीग"। 

जिस तरह का लोकप्रियता क्रिकेट,kabbadi, फुटबाल इत्यादि खेलों को मिलता है ठीक उसी प्रकार की लोकप्रियता इस खेल को भी मिलना चाहिए । जो 80 और 90 के दशक के बच्चे रहे होंगे सभी ने इस खेल को खेला होगा जब यह खेल बड़े मंच पर खेला जायेगा तो जरूर दर्शक इस खेल से जुड़ेंगे।

इस खेल की खास बात यह है की यह खेल रफ्तार का खेल है।यह खेल पूरी तरह से शरीर पर निर्भर।इस खेल के लिए कोई अतिरिक्त साजो सामान की आवश्यकता नहीं होती। दोनो टीम में खिलाड़ियों को संख्या 9-9 की होती है। जिसमे एक। टीम चेस करता है तो एक टीम रनिंग।चेस करने वाली टीम को रनिंग करने वाले खिलाड़ियों को छू कर प्वाइंट बनाना होता है। 

ठीक जब रनिंग करने वालो को उनसे बचना होता है जब उनकी बारी चेस करने की आती है तब उनसे ज्यादा खिलाड़ी छू कर पॉइंट्स उनसे ज्यादा करके मैच जीती जाती है। इस खेल में भी समय सीमा निर्धारित होती है।

यह खेल बहुत ही रोचक होता है,बहुत मजेदार होता है हर समय फुटबाल खेल की भांति रोमांच बना रहता है ऐसे में जब इस खेल का लीग मैच होगा जिसमे उत्तम से उत्तम खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे तो इस खेल का स्तर भी बहुत

ऊंचा हो जायेगा । इस तरह की प्रीमियर मैचों का सबसे महत्त्वपूर्ण योगदान होता है खिलाड़ियों को रोजगार देना जब से प्रीमियर लीग की शुरुआत हुई है खिलाड़ियों के लिए रोजगार का एक बहुत बड़ा साधन बन कर उभरा है।क्रिकेट में खिलाड़ी बहुत अच्छा आए इन लीग मैचों के वजह से साथ खिलाड़ियों की नीलामी से अर्जित आय की वजह से कमा जाते है जो की बहुत अच्छी बात है। 

इस अल्टीमेट खो खो लीग के पहले सीजन में कुल छ टीम होगी जिन्हे राउंड रोबिन विधि से हर टीम को मुकाबला करना होगा । आपको बता दें की यह डेब्यू सीजन होगा जिसका टैग लाइन होगा इंडिया मार छलांग।इस लीग की शुरुआत 14 अगस्त से होगी जो की 22 दिन तक चलेगी। 

इस खेल को बहुत बड़े पैमाने पर प्रचारित किया जा रहा इस खेल में Tv,film ,singing इत्यादि क्षेत्रों के नामी लोग इस खेल से जुड़कर इस खेल को प्रोत्साहन दे रहे हैं।इस लोग को आप सोनी के खेल चैनल पर देख सकते हैं क्योंकि इसका राइट सोनी पिक्चर्स ने खरीद लिया है । 

समाचार,विज्ञापन व सुझाव के लिए

 [email protected]

संपर्क

मो

 7089094826

9302694826

7067327173

क्रमशः अगला खबर के लिए डाउनलोड करें गुगल एप

 https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cg.newsplus