KHELNEWZ RAIPUR DESK सीनियर कॉमनवेल्थ फेनसिंग चैंपियनशिप लंदन मे राज्य के शिवा और वेदिका ने लहराया भारत का परचम

KHELNEWZ RAIPUR DESK सीनियर कॉमनवेल्थ फेनसिंग चैंपियनशिप लंदन मे राज्य के शिवा और वेदिका ने लहराया भारत का परचम
KHELNEWZ RAIPUR DESK सीनियर कॉमनवेल्थ फेनसिंग चैंपियनशिप लंदन मे राज्य के शिवा और वेदिका ने लहराया भारत का परचम

KHELNEWZ RAIPUR DESK सीनियर कॉमनवेल्थ फेनसिंग चैंपियनशिप लंदन मे राज्य के शिवा और वेदिका ने लहराया भारत का परचम 

सीनियर कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप लंदन मे भारत का २४ सदस्यों का दाल भाग लिया था. उक्त दाल में प्रतिनिधित्व करते हुए छत्तीसगढ़ के बॉयज कैटेगरी में शिवा व गर्ल्स कैटेगरी में वेदिका ने दिलाया भारत को पदक. 

छत्तीसगढ के एस. एन. शिवा मगेश ने इंग्लैंड में आयोजित सीनियर कॉमनवेल्थ फेनसिंग चैंपियनशिप मे भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए मेंस ईपी इवेंट मे भारत को दिलाया गोल्ड मेडल। 

भारत ने अपना पहला मैच साउथ अफ्रीका से ४५-32 से जीत कर टी 8 मे प्रवेश किया. जहां भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से हुआ जिसमे ४५-२८ के स्कोर से जीत कर सेमीफाइनल मे प्रवेश किया। सेमीफाइनल मे भारत का मुकाबला इंग्लैड से था जहां 45-43 से जीतते हुए फाइनल मे प्रवेश किया। फाइनल मे भारत का मुकाबला स्कॉटलैंड से था जिसमे भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुकाबला 45-44 से जीता। 

गर्ल्स कैटेगरी में छत्तीसगढ़ की सुश्री वेदिका खुशी रावना ने कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप मे भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए सेबर वुमेंस टीम मे भारत को कांस्य पदक दिलाया। 

भारत ने अपना पहला मैच नॉर्थेर्न आयरलैंड से ४५/10 से जीत कर प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मे प्रवेश किया। सेमीफाइनल मे भारत का मुकाबला इंग्लैंड से था. संघर्ष पूर्ण मैच मे 42-45 से भारत को हार का मुँह देखना पड़ा जिससे टीम को कांस्य पदक से संतुष्ट होना पड़ा। 

खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर फेनसिंग एसोशिएशन् ऑफ इंडिया के महासचिव राजीव मेहता, फेनसिंग एसोशिएशन् ऑफ इंडिया के कोषाध्याक्ष व छत्तीसगढ प्रदेश फेंसिंग एसोशिएशन् के महासचिव बशीर अहमद, एवं अध्यक्ष एस भारतीदासन ने अपनी शुभकामनयें दी है. 

समाचार,विज्ञापन व सुझाव के  लिए 

[email protected]

संपर्क

मो:

7089094826

9302694826

क्रमशः अगला खबर के लिए डाउनलोड करें गुगल एप https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cg.newsplus