विश्व फोटोग्राफी दिवस पर रायपुर में मुख्य अतिथि बने संसदीय सचिव यू. डी. मिंज

विश्व फोटोग्राफी दिवस पर रायपुर में मुख्य अतिथि बने संसदीय सचिव यू. डी. मिंज
विश्व फोटोग्राफी दिवस पर रायपुर में मुख्य अतिथि बने संसदीय सचिव यू. डी. मिंज

विश्व फोटोग्राफी दिवस पर रायपुर में मुख्य अतिथि बने संसदीय सचिव यू. डी. मिंज 

मुख्य अतिथि यु.डी. मिंज फोटोग्राफरो की हर तरह से सहायता करने का भरोसा दिलाया 

विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर शुक्रवार को छत्तीसगढ़ फोटोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा फोटोग्राफी दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर श्री यू डी मिंज विधायक कुनकुरी(संसदीय सचिव),श्री सुभाष मिश्रा प्रधान संपादक और सौरभ मिश्रा CEO आज की जनधारा, राधा राजपाल कांग्रेस नेत्री विशिष्ठ अतिथि की उपस्थित थे । मुख्य अतिथि श्री यु. डी . मिंज ने अपने उद्बोधन में फोटोग्राफरो की हर तरह से सहायता करने का भरोसा दिलाया. विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए जनधारा मल्टीमीडिया ग्रुप के प्रधान संपादक सुभाष मिश्रा ने सभी फोटोग्राफर्स और जनता को संबोधित करते हुए कहा की आज हर व्यक्ति एक कैमरा है, पहली तस्वीर हमारे दिमाग में बनती है. 

फोटोग्राफी एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि पाठक और सचिव भीषम देव ने बताया कि हर साल १९ अगस्त को प्रदेश के सभी फोटोग्राफर विश्व फोटोग्राफी दिवस के रूप में मनाते है. इस वर्ष विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर फोटोग्राफर भाइयों के लिए फोटोग्राफी प्रतियोगता “ मोर नजर में, मोर रायपुर” विषय पर फोटोग्राफी प्रतियोगिता और उनके परिवार जनों के लिए कोरोना टीकाकरण शिविर का भी आयोजन किया गया ।जिसमे लगभग 100 लोगों ने अपना,दूसरा और तीसरा डोज लगवाया। इसके साथ ही कर भाग लिया।इस कार्यक्रम में प्रदेश के वरिष्ठ और युवा फोटोग्राफरों का सम्मान प्रदान किया गया जिसमे भाटापारा से दीपक गुप्ता, धमतरी से माखन साहू, बागबहरा बागबहरा से यशवंत ठक्कर, चंपारण से झम्मन साहू, रायपुर से महेंद्र पाल सिंह, मनोहर नवलानी, जीवन ठाकुर, सेख रहमान, और युवा प्रतिभावान फोटोग्राफर सम्मान रवि तलरेजा को प्रदान किया गया. फोटोग्राफी प्रतियोगिता में 1०५ फोटोग्राफरो ने हिस्सा लिया। प्रतिभागियों में विजेताओं को पुरस्कार एवम प्रमाणपत्र देकर अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया । जिसमे पहला रहे प्रशांत कुमार, दूसरा प्रवीण देवांगन, तीसरा स्थान राकेश ने प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश भर के फोटोग्राफर और स्टूडियो संचालक उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में प्रदेश फोटोग्राफर एसोसिएशन के कार्यकारणी सदस्य मोहितचंद्रकार,संतराम जघेल,रामकृष्ण पंचायती, गुरुनिहाल, रामू अन्ना, कौशल राजपूत,राजू हर्चंदानी , देवेंद्र, चेतन, कुलेश्वर, शोभाराम, प्रहलाद बिस्ठ, लक्ष्मण, विजय चंदेल निर्मल साहू, शिवराम चंद्राकर , गुरूप्रीत, दीपक साहू, नागेश्वर आदि उपस्थित थे। 

​​​​​

समाचार,विज्ञापन व सुझाव के लिए

 [email protected]

संपर्क

 मो:

7089094826

9302694826

7067327173

क्रमशः अगला खबर के लिए डाउनलोड करें गुगल एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cg.newsplus