*युवा मितान क्लब के आयोजन में हुआ खेल प्रतियोगिता*

*युवा मितान क्लब के आयोजन में हुआ खेल प्रतियोगिता*
*युवा मितान क्लब के आयोजन में हुआ खेल प्रतियोगिता*
*युवा मितान क्लब के आयोजन में हुआ खेल प्रतियोगिता*
*युवा मितान क्लब के आयोजन में हुआ खेल प्रतियोगिता*

*युवा मितान क्लब के आयोजन में हुआ खेल प्रतियोगिता* 

*अं. चौकी//* अंचल के ग्राम पंचायत सिंघाभेडी में युवा मितान क्लब ने पोला के विशेष अवसर पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन किए जिसमें ग्राम व आश्रित ग्राम के प्रतिभागी भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाए। कार्यक्रम में विशेष पुरुष कबड्डी, महिला टीम कबड्डी, स्लो सायकल रेस,कुर्सी दौड़, मटका फोड़, रस्सी खींच, गोली चम्मच, जलेबी दौड़ जैसे विभिन्न खेलों पर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जहां प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को सम्मान भेंट मुख्य अतिथि के कर कमलों से हुआ। गांव में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे ग्राम पटेल जिर्जोधन चंद्रवंशी, ललेश्री चंद्रवंशी सरपंच, अशोक निर्मलकर, धनदास साहू, आनंदी साहू, राजेंद्र मेश्राम व ग्राम के वरिष्ठ नागरिक गण उपस्थित रहे। ग्राम पटेल उदबोधन में प्रदेश के मुखिया के कार्ययोजना की प्रसंशा करते हुए युवा मितान क्लब के सदस्यों को आशीर्वाद दीए।

युवा मितान क्लब के अध्यक्ष बसंत निर्मलकर खेल के बारे में बताते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आभार व्यक्त करते कहा कि युवा मितान क्लब गांव गांव में गठन कर युवाओं में एकता लाने व पुरातन संस्कृति, खेल कूद को जीवित रखने का महत्वपूर्ण प्रयास है, हम पूर्ण निष्ठा से छत्तीसगढ़ की संस्कृति को जीवित रखने का प्रयास करेंगे और हर पारंपरिक तीज त्योहार पर ऐसे ही प्रेरणा दायक आयोजन करते रहेंगे।अध्यक्ष निर्मलकर ने उपस्थित मुख्य अतिथि गण का आभार व्यक्त करते हुए सम्मान के साथ विदा किए जहां युवा मितान क्लब के सभी सदस्य महेंद्र निर्मलकर, गिरीजा चंद्रवंशी, चंद्रशेखर साहू, चोवा राम कोमरे, देवेंद्र नेताम, राजेंद्र चंद्रवंशी, गुलाब, नरोत्तम, टार्जन,उमेश, सुधीर, डामेलाल, वासुदेव, नरेंद्र, महादास, मीनू साहू, रूपा, नेमिन, बसंत यादव, तिलक, जीवन, चित्रेखा, देवेंद सोनी, देवव्रत निर्मलकर उपस्थित रहे। 

समाचार,विज्ञापन व सुझाव के लिए

 [email protected]

संपर्क

मो:

7089094826

9302694826

9425572406

क्रमशः अगला खबर के लिए डाउनलोड करें गुगल एप

 https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cg.newsplus