डौंडी लोहारा "कलम बन्द - काम बंद" अनिश्चित कालीन आंदोलन का आठवां दिन:-सोमवार को भी जारी रहा आंदोलन

डौंडी लोहारा
डौंडी लोहारा
डौंडी लोहारा

डौंडी लोहारा "कलम बन्द - काम बंद" अनिश्चित कालीन आंदोलन का आठवां दिन:-सोमवार को भी जारी रहा आंदोलन 

*कर्मचारी बहने तीज त्योहार में भी आंदोलन में शामिल रहकर आंदोलन को मजबूती प्रदान कर रही* 

आठवें दिवस के अनिश्चित कालीन आंदोलन की शुरुआत राज्य गीत एवं माँ शारदे की पूजा अर्चना से हुई । 

 वाई के दिल्लीवार जी अपने ओजस्वी पूर्ण भाषण व्यक्त करते हुए बताया कि 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता और सातवें वेतनमान के अनुसार गृह भाड़ा भत्ता देने की मांग को लेकर कर्मचारी संघों द्वारा की जा रही अनिश्चितकालीन हड़ताल सोमवार को भी जारी रही। छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर किए जा रहे हड़ताल में 106 से अधिक कर्मचारी संगठनों के सदस्य शामिल हैं।

छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के संभागीय अध्यक्ष श्री भुवन सिन्हा ने सरकार पर आरोप लगाया सरकार कहती है की कर्मचारियों को उनके अधिकार डी ए एवं एच आर ए देने के लिए सरकारी कोश खाली है परंतु विज्ञापनों के लिए के लिए 18 लाख रुपए प्रतिदिन खर्च करती है श्रीमती वसुधा दिल्ली वार ने प्रेरणा गीत के माध्यम से आंदोलनरत कर्मचारियों में जोश भरा।और तीजा पोला जैसे पारम्परिक त्यौहारों में भी हड़ताली कर्मचारियों की जज्बा देखते बन रही है। 

इसके अलावा सम्मानन्नीय राकेश पटेल,यारदा जी,श्रवण कुमार यादव,मनोज देवांगन, श्रवण कुमार पटेल ,मोहित भौसर्या, जयकांत पटेल, डी आर गायकवाड़, मुनमुन सिन्हा , वसुधा दिल्लीवार ,कैलाश नाथ,प्रदीप कुमार साहू,देवहरे सरजी,फेडरेशन संयोजक नेमसिंग ठाकुर अपना विचार रखते हुए सरकार के प्रति अपना आक्रोश व्यक्त किये । 

नेमसिंह ठाकुर संयोजक,पी एस तारेंद्र सह संयोजक, बी ई ओ लूणकरण ठाकुर , बी आर सी सुरेंद्र कुमार कोटेन्द्र,प्रेम सिंह कोलियारे शिक्षक फेडरेशन , संतोष मण्डावी उपाध्यक्ष सहायक शिक्षक फेडरेशन,,सुनील कुमार टांडे पटवारी संघ, खेमंत कुमार साहू संयोजक छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ,सुश्री एनुका सार्वा लोकेश्वर निषाद,पी पी ठाकुर,जे के उइके सर प्राचार्य बड़गांव,यू सी अग्रवाल, मुखर्जी सर, भंडारी सर,हेम प्रकाश मेश्राम सर,एनएस मानकर,एस आर खाण्डेकर, एच एल ठाकुर , माया मरकाम,श्रीमती प्रीति गोसाईं ,तेजप्रकाश साहू पटवारी सेवक राम ठाकुर, ,मन्नू राम ठाकुर,लोकराम नायक, तारारानी, योगेश साहू पटवारी ,आरिफ सिद्दकी, रमेश मारगेन्द्र,तुलसी राम पिस्दा ,राजेश उपाध्यक्ष वन विभाग,कमलकांत साहू,आर. के. खिलरिया. संतोष मण्डावी, ,दीपक बडतिया,डिलेश्वर डेहरे समस्त अधिकारी कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

मंच संचालन दीपक पटेल ,राजेन्द्र यारदा जी द्वारा किया गया।

समाचार,विज्ञापन व सुझाव के लिए

 [email protected]

संपर्क

 मो:

7089094826

9302694826

9425572406

क्रमशः अगला खबर के लिए डाउनलोड करें गुगल एप

 https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cg.newsplus