20-25 किलोमीटर से दूर बच्चे पढ़ने के लिए ग्राम पिरीद में आते हैं बीएससी के बच्चे को निशुल्क शिक्षा दिया जाता है

20-25 किलोमीटर से दूर बच्चे पढ़ने के लिए ग्राम पिरीद में आते हैं बीएससी के बच्चे को निशुल्क शिक्षा दिया जाता  है
20-25 किलोमीटर से दूर बच्चे पढ़ने के लिए ग्राम पिरीद में आते हैं बीएससी के बच्चे को निशुल्क शिक्षा दिया जाता  है
20-25 किलोमीटर से दूर बच्चे पढ़ने के लिए ग्राम पिरीद में आते हैं बीएससी के बच्चे को निशुल्क शिक्षा दिया जाता  है

20-25 किलोमीटर से दूर बच्चे पढ़ने के लिए ग्राम पिरीद में आते हैं बीएससी तक बच्चे को निशुल्क शिक्षा दिया जाता है 

जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर ग्राम पीरिद में विगत 4 वर्षों से कक्षा पहली से बीएससी फाइनल ईयर तक के बच्चों को निशुल्क शिक्षा दिया जाता है कुल 140 बच्चे यहां पढ़ने के लिए आ रहे हैं इसके अलावा पोस्टर, कविता ,कहानी, भी बच्चे बनाते हैं इसे बच्चे जल्दी समझ जाते हैं ग्राम पीरिद में बच्चों को पढ़ाने की शुरुआत एमएससी बॉटनी कर चुके सागर देशमुख ने की है जिसमें दिव्या साहू , मनीष देशमुख, मुकेश देशमुख,भी अपनी सहभागिता दे रहे हैं इसके अलावा ग्राम प्रीरिद के सरपंच अवध राम साहू ने भवन भी उपलब्ध करवाया है कुछ टाइम पहले बच्चों की संख्या कम थी लेकिन बच्चों की संख्या ज्यादा होने के कारण ग्राम प्रीरिद के भवन में बच्चों को पढ़ाया जा रहा है वर्तमान में कक्षा पहली से बीएससी फाइनल ईयर तक के छात्र-छात्राएं पढ़ाई करने पहुंच रहे हैं कक्षा पहली से तीसरी चौथी पांचवी छठवीं से 9वी दसवीं से बारहवीं और बीएससी फर्स्ट ईयर से फाइनल ईयर इन सभी विद्यार्थियों की बैठक व्यवस्था अलग-अलग होती है 

रविवार को भी बच्चे पढ़ाई करने के लिए प्राइमरी से लेकर हाई सेकेंडरी स्कूल के भी बच्चे आ रहे हैं सागर देशमुख ने बताया कि कोरोना काल मैं बच्चे मोबाइल में फ्री फायर पब्जी जैसे गेम में खेलना इन की लत बन चुकी थी इन रात को दूर करने के लिए सागर देशमुख ने बच्चों को पढ़ाने का निर्णय लिया आई 

ग्राम पिरीद के अलावा भेगारी, मनौद, कोगनी, जूगेरा,मनौद,दानीटोला, कमरौद,, के बच्चे पढ़ाई करने के लिए आ रहे हैं

 वर्तमान में सोना, खुशी ,श्रद्धा पूर्वी ,हर्षिता ,जागृति, वैष्णवी मूलचंद ,पेमेंद्र ,मनीषा, भारती खिलेंद्र ,प्रवीण ,भूमिया ,देवीका, ढाल सिंह ,जय शंकर ,जय प्रकाश चैतन्य ,उदय ,कुलदीप, यामिनी लीना ,कशिश ,जिया, भूमिका देवेश्वर ,वासुदेव, वैभव ,युवराज डेविड ,दामन, गुलशन ,नोमेंद्र साहू, नोमेद्र सेन ,गौरव, देवाशीष टुकेश्वरी, झमिता, खुशबू, कोमिका ,दिपनारायण, योगेश नीलम, मनीष ,खिलेश्वरी , टामेश्वर,त्रवीण, योगात , लोकेन्द्र, तारेंद्र पढ़ाई करने के लिए पहुंच रहे हैं 

​​​​​​

समाचार,विज्ञापन व सुझाव के लिए

 [email protected]

संपर्क

मो:

7089094826

9302694826

9425572406

क्रमशः अगला खबर के लिए डाउनलोड करें गुगल एप

 https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cg.newsplus