बड़ी खबर OBC Reservation को लेकर : OCTOBER से सर्वे शुरू करेगा पिछड़ा वर्ग आयोग, सर्वे रिपोर्ट के आधार पर तय होगा कितना आरक्षण

बड़ी खबर OBC Reservation को लेकर : OCTOBER  से सर्वे शुरू करेगा पिछड़ा वर्ग आयोग, सर्वे रिपोर्ट के आधार पर तय होगा कितना आरक्षण
बड़ी खबर OBC Reservation को लेकर : OCTOBER  से सर्वे शुरू करेगा पिछड़ा वर्ग आयोग, सर्वे रिपोर्ट के आधार पर तय होगा कितना आरक्षण

बड़ी खबर OBC Reservation को लेकर : OCTOBER से सर्वे शुरू करेगा पिछड़ा वर्ग आयोग, सर्वे रिपोर्ट के आधार पर तय होगा कितना आरक्षण 

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इन दिनों 27 प्रतिशत OBC आरक्षण (OBC reservation) का पेंच फंसा हुआ है। प्रदेश में इस मामले को लेकर जमकर सियासत भी हो रही है। इस बीच ओबीसी आरक्षण को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। आरक्षण को लेकर पिछड़ा वर्ग आयोग अक्टूबर से सर्वे शुरू करेगा। सर्वे रिपोर्ट के आधार पर ओबीसी आरक्षण तय होगा। 

पिछड़ा वर्ग आयोग एक महीने के अंदर सर्वे शुरू करने की तैयारी में है। सर्वे रिपोर्ट के आधार पर ओबीसी आरक्षण तय होगा। पिछड़ी जातियों से 10 सवाल पूछे जाएंगे। पिछड़ा वर्ग आयोग ने सर्वे की प्रश्नावली को मंजूरी दे दी है। OBC समाज के बीच सर्वे जाकर किया जाएगा। आयोग सर्वे के दौरान पूछेगा- क्या ओबीसी जातिगत भेदभाव झेलते हैं?। 

सर्वे के लिए महू यूनिवर्सिटी से किया MoU 

पिछड़ा वर्ग आयोग ने सर्वे के लिए महू यूनिवर्सिटी से एमओयू किया है। साथ ही आयोग ने सर्वे में पूछे जाने वाली प्रश्नावली को मंजूरी दे दी है। आर्थिक, शैक्षणिक, सामाजिक स्तर जानने के लिए दूसरे चरण का जमीनी सर्वे होगा। बता दें कि पिछड़ा वर्ग आयोग ने पहले चरण की रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंप चुकी है। आयोग ने अपने प्रथम प्रतिवेदन में अन्य पिछड़ा वर्ग के मतदाताओं की संख्या 48 प्रतिशत बताई थी। आयोग ने OBC को 35 प्रतिशत आरक्षण देने की सिफारिश की थी।

आर के देवांगन

प्रदेश मिडिया प्रभारी

 छ्त्तीसगढ़

मो-7089094826

समाचार,विज्ञापन व सुझाव के लिए

 [email protected]

संपर्क

मो: 7089094826

9302694826

9425572406

क्रमशः अगला खबर के लिए डाउनलोड करें गुगल एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cg.newsplus