फिर गिरा गाज अवैध शराब, सट्टा जुआँ के विरुद्ध पल पल नजर और कार्यवाही साइबर सेल टीम बालोद एवं थाना की संयुक्त कार्यवाही।

फिर गिरा गाज अवैध शराब, सट्टा जुआँ के विरुद्ध पल पल नजर और  कार्यवाही साइबर सेल टीम बालोद एवं थाना की संयुक्त कार्यवाही।
फिर गिरा गाज अवैध शराब, सट्टा जुआँ के विरुद्ध पल पल नजर और  कार्यवाही साइबर सेल टीम बालोद एवं थाना की संयुक्त कार्यवाही।

फिर गिरा गाज अवैध शराब, सट्टा जुआँ के विरुद्ध पल पल नजर और कार्यवाही साइबर सेल टीम बालोद एवं थाना की संयुक्त कार्यवाही।

* 04 सटोरिया 01 शराब कोचिया सहित नगदी 8080 रूपये बरामद । 

* अवैध कारोबार करने वालो के खिलाफ बालोद पुलिस का अभियान जारी रहेगा।

पुलिस कप्तान बालोद जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिश राठौर के मार्गदर्शन , उपपुलिस अधीक्षक मुख्यालय नवनीत कौर, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रतीक चतुर्वेदी ,उप पुलिस अधीक्षक सायबर सेल राजेश बागडे के पर्यवेक्षण में अवैध कारोबार करने वालो के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है।

जिस पर थाना गुरूर व बालोद क्षेत्र के 04 सटोरियो को गिरफ्तार किया गया है। 

प्रकरण क्रमांक 

01- दिनांक 14.09.2022 को थाना बालोद क्षेत्र के ग्राम निपानी के पास सट्टा पटटी ले रहे आरोपी अष्वनी कुमार सोनी पिता हगरूराम सोनी को गिरफ्तार किया गया है। जिस पर थाना बालोद में अपराध क्रमांक- 412/2022 धारा 4 (क) जुआ एक्ट कायम किया गया। 

प्रकरण क्रमांक 

02- थाना बालोद क्षेत्र के ग्राम निपानी के पास सट्टा पटटी ले रहे आरोपी अजय बंजारे पिता स्व बसंत बंजारे को गिरफ्तार किया गया है। जिस पर थाना बालोद में अपराध क्रमांक- 413/2022 धारा 4 (क) जुआ एक्ट कायम किया गया। 

प्रकरण क्रमांक 

03- थाना गुरूर क्षेत्र के ग्राम टेगंना बरपारा के पास सट्टा पटटी ले रहे आरोपी पुरानिक साहू पिता हरिराम साहू को गिरफ्तार किया गया है। जिस पर थाना बालोद में अपराध क्रमांक- 415/2022 धारा 4 (क) जुआ एक्ट कायम किया गया। 

प्रकरण क्रमांक

04- थाना गुरूर क्षेत्र के ग्राम सोरर के पास सट्टा पटटी ले रहे आरोपी युवराज कुम्बज पिता उत्तम कुम्बज को गिरफ्तार किया गया है। जिस पर थाना बालोद में अपराध क्रमांक- 416/2022 धारा 4 (क) जुआ एक्ट कायम किया गया। 

प्रकरण क्रमांक 

05- थाना राजहरा क्षेत्र के कुसुमकसा के पास शराब बेच रहे आरोपी गैंदलाल मानिकपुरी पिता पुन्नी लाल मानिकपुरी को गिरफ्तार किया गया है। जिस पर थाना बालोद में अपराध क्रमांक- 306/2022 धारा -34(1)ख,34(1)क आबकारी एक्ट कायम किया गया। 

आरोपियो के कब्जे से सटटा पटटी, डाट पेन व नगदी रकम 8080 रूपये जप्त किया गया।

उक्त कार्यवाही में विशेष सहयोग साइबर सेल निरीक्षक दिलेश्वर चंद्रवंशी ,प्रधान भूनेश्वर मरकाम ,आरक्षक राहुल मनहरे, संदीप यादव , चन्द्रशेखर यादव, आकाश दुबे का सराहनीय भूमिका रहा।

समाचार,विज्ञापन व सुझाव के लिए

 [email protected]

संपर्क

मो: 7089094826

9302694826

9425572406

क्रमशः अगला खबर के लिए डाउनलोड करें गुगल एप

 https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cg.newsplus