शहीद दुर्वासा निषाद शासकीय महाविद्यालय अर्जुन्दा, जिला बालोद(छ.ग.) में नवप्रवेषित छात्र/छात्राओं के लिए INDUCTION PROGRAM का आयोजन किया गया। 

शहीद दुर्वासा निषाद शासकीय महाविद्यालय अर्जुन्दा, जिला बालोद(छ.ग.) में नवप्रवेषित छात्र/छात्राओं के लिए INDUCTION PROGRAM का आयोजन किया गया। 
शहीद दुर्वासा निषाद शासकीय महाविद्यालय अर्जुन्दा, जिला बालोद(छ.ग.) में नवप्रवेषित छात्र/छात्राओं के लिए INDUCTION PROGRAM का आयोजन किया गया। 

शहीद दुर्वासा निषाद शासकीय महाविद्यालय अर्जुन्दा, जिला बालोद(छ.ग.) में नवप्रवेषित छात्र/छात्राओं के लिए INDUCTION PROGRAM का आयोजन किया गया। 

INDUCTION PROGRAM 2022-23 आज दिनाँक 23/09/2022 को उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार से प्रभारी प्राचार्य रश्मि सिंह एवं वरिष्ठ प्राध्यापक श्री जे. पी. पाठक , डॉ अरुणा साव, डॉ. समीर दशपुत्रे, कला, विज्ञान, वाणिज्य, PGDCA, विभाग के प्राध्यापकगण एवं ग्रंथपाल उपस्थित रहे। 

सर्वप्रथम डॉ समीर दशपुत्रे ने अपना परिचय देते हुए INDUCTION PROGRAM के बारे में विस्तार से बताए। पश्चात डॉ. अरुणा साव, श्री जे.पी. पाठक एवं सभी विभागों के प्राध्यापको ने अपना परिचय देते हुए छात्र/ छात्राओं को परीक्षा संबंधी, व्यक्तित्व विकास, महाविद्यालयीन कार्यक्रम में सहभागिता के लिए बच्चों को प्रेरित किया। प्रभारी प्राचार्य रश्मि सिंह ने छात्र/ छात्राओं को अनुशासित जीवन जीने, महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता बनाए रखने एवं सभी गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम का संचालन मनोज साहू(राजनीति विज्ञान विभाग) एवं आभार प्रदर्शन राकेश कुमार Bsc lll के छात्र ने किया। 

समाचार,विज्ञापन व सुझाव के लिए

[email protected]

संपर्क

मो: 7089094826

9302694826

9425572406

क्रमशः अगला खबर के लिए डाउनलोड करें गुगल एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cg.newsplus