शान्ति समिति की बैठक आयोजित, देर रात तक ध्वनि प्रदूषण करने पर होगी कार्रवाई

शान्ति समिति की बैठक आयोजित, देर रात तक ध्वनि प्रदूषण करने पर होगी कार्रवाई
शान्ति समिति की बैठक आयोजित, देर रात तक ध्वनि प्रदूषण करने पर होगी कार्रवाई
शान्ति समिति की बैठक आयोजित, देर रात तक ध्वनि प्रदूषण करने पर होगी कार्रवाई

शान्ति समिति की बैठक आयोजित, देर रात तक ध्वनि प्रदूषण करने पर होगी कार्रवाई 

गोलू कैवर्त बलौदाबाजार 

नवरात्रि का पावन पर्व जारी है इसी परिपेक्ष्य में शासन के निर्देश पर दुर्गा समिति के अध्यक्षों, जनप्रतिनिधियों, सरपंचो, मीडिया कर्मियों का शान्ति समिति का बैठक पुलिस चौकी लवन में मंगलवार शाम 05बजे आयोजित रहा।बैठक में शासन के निर्देश एवं प्रारूपों को पुलिस चौकी स्टॉफ ने उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों के बीच रखते हुए कहा कि दुर्गा विसर्जन के लिए डीजे का प्रयोग के लिए लिखित में स्वीकृति लेना पड़ेगा, इसके अलावा दुर्गा पंडालो में बिना लिखित स्वीकृति प्राप्त देर रात तक जसगीत आयोजन के माध्यम से ध्वनि प्रदूषण नहीं करने की मार्गदर्शन दिये गए हैं।नियम तोड़ने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई भी सुनिश्चित होगी।गौरतलब हो कि देर रात तक लाउडस्पीकर के माध्यम से ध्वनि प्रदूषण करना भी कानून अपराध है, एक समय अवधि तक एक निश्चित डेसिबल आवाज के माध्यम से डीजे एवं लाउडस्पीकर का प्रयोग किये जा सकते हैं।रात्रि में देर रात तक जसगीत के नाम पर ध्वनि प्रदूषण लोगों के मौलिक अधिकार के हनन कानून के दायरे में आता है। 

कुछ जगहों पर इसका खुलेआम उल्लंघन होता है जिसका खामियाजा रात्रि में लोगों को अपने नींदों को ध्वनि प्रदूषण के चलते अनावश्यक जगाकर पूरा करना पड़ता है। गॉव स्तर पर प्रायः यह बात ज्यादा देखने को मिलता है।नियमों की जानकारी पुलिस प्रशासन पुलिस चौकी लवन द्वारा सभी लोगों को बता दिये गए हैं।जो नियम विपरीत कार्य करेगा ,कार्रवाई होगा की जानकारी बैठक प्रभारी परमा नंद रथ ने मीडिया कर्मियों को बताया है । 

उक्त बैठक में दुर्गा समितियों के अध्यक्ष, नगर वासी, अंचल के गाँव से दुर्गा समिति अध्यक्ष ,जनप्रतिनिधियों ,मीडिया कर्मियों की उपस्थिति रहा। 

बैठक में प्रमुख रूप से पुलिस चौकी लवन से बैठक प्रभारी परमा नंद रथ, प्रधान आरक्षक अजय आँचल, प्रधान आरक्षक चूड़ामणि साहू, गुमान जायसवाल, नगर पंचायत लवन से पार्षद मनेंद्र जायसवाल, बीजेपी नेता प्रशान्त यादव, मीडिया कर्मियों में प्रेस क्लब यूनियन लवन अध्यक्ष योगेश कुमार सिंघम, प्रमुख सलाहकार गोलू कैवर्त, तिल्दा से कोटवार अमृतलाल चौहान, डॉ पुरुषोत्तम कैवर्त, लवन से ओमप्रकाश साहू,सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रहा।

समाचार,विज्ञापन व सुझाव के लिए

[email protected]

संपर्क

मो: 7089094826

      9302694826

      9425572406

क्रमशः अगला खबर के लिए डाउनलोड करें गुगल एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cg.newsplus