समग्र शिक्षा अंतर्गत जिला मिशन समन्वयक आर पी मिरे की अध्यक्षता में समस्त बीआरसी, बीआरपी, अधीक्षक, अधीक्षिका, केजीबीवी, कन्या आवासीय विद्यालय का मासिक बैठक का आयोजन किया गया।

समग्र शिक्षा अंतर्गत जिला मिशन समन्वयक आर पी मिरे की अध्यक्षता में समस्त बीआरसी, बीआरपी, अधीक्षक, अधीक्षिका, केजीबीवी, कन्या आवासीय विद्यालय का मासिक बैठक का आयोजन किया गया।
समग्र शिक्षा अंतर्गत जिला मिशन समन्वयक आर पी मिरे की अध्यक्षता में समस्त बीआरसी, बीआरपी, अधीक्षक, अधीक्षिका, केजीबीवी, कन्या आवासीय विद्यालय का मासिक बैठक का आयोजन किया गया।

समग्र शिक्षा अंतर्गत जिला मिशन समन्वयक आर पी मिरे की अध्यक्षता में समस्त बीआरसी, बीआरपी, अधीक्षक, अधीक्षिका, केजीबीवी, कन्या आवासीय विद्यालय का मासिक बैठक का आयोजन किया गया।

संवाददाता 

उमेश यादव उतर बस्तर कांकेर: –

 बैठक में छात्रावास ही बच्चों को गुणवत्तापूर्ण अध्ययन, अध्यापन, भोजन, मौसम के अनुसार गर्म कपड़े, दीपावली के पूर्व छात्रवृत्ति, विभिन्न मद में आए हुए राशि का उचित उपयोग, समर कैंप के आयोजन, प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी, सभी छात्रावास एवं आवासीय विद्यालयों में सूचना पटल ,मरम्मत कार्य, पीएम विद्यालय का प्रत्येक विकासखंड में चयन करना, छत्तीसगढ़ ओलंपिक में आश्रम-छात्रावास के बच्चों को भी सहभागिता प्रदान कराना, लक्ष्य अंतर्गत कक्षा दसवीं के बच्चों पर विशेष फोकस करना, त्रैमासिक-मासिक आकलन के आधार पर उनका विश्लेषण करना, 

सभी बच्चों का ग्रेडवार जानकारी, दीपावली पूर्व स्कूलों का रंग रोगन एवं लिपाई पुताई, सभी बीआरपी को दिव्यांग बच्चों का यूडीआईडी कार्ड बनाने, शाला त्यागी बच्चों के पालकों को संपर्क कर उन्हें निरंतर शाला में आने प्रेरित करने, जुलाई से सितंबर के मध्य सर्वे करना, बालवाड़ी में दिव्यांग बच्चों का चिन्हांकन, महतारी दुलारी योजना तथा जिला स्तरी क्षमता आधारित प्रशिक्षण को शीघ्र कराए जाने निर्देशित किये गये। 

बैठक में एपीसी पंकज श्रीवास्तव, दिनेश नाग, सभी विकासखंड के बीआरसी, बीआरपी और समग्र शिक्षा अंतर्गत संचालित छात्रावास एवं कन्या आवासीय विद्यालयों के अधीक्षक-अधीक्षिका, एफएलएन दल के राज किरण पटेल उपस्थित थे। 

समाचार,विज्ञापन व सुझाव के लिए

[email protected]

संपर्क

मो: 7089094826

     9302694826

     9425572406

क्रमशः अगला खबर के लिए डाउनलोड करें गुगल एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cg.newsplus