लोक सभा सांसद चुन्नीलाल साहू रंगमंच भूमिपूजन कार्यक्रम मे ग्राम सिर्री पहुचे जहा सरपंच चमेली रमेश साहू के नेतृत्व में सासंद साहू भव्य रूप से स्वागत किया गयां सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया

लोक सभा सांसद चुन्नीलाल साहू  रंगमंच  भूमिपूजन कार्यक्रम  मे  ग्राम सिर्री पहुचे  जहा सरपंच चमेली रमेश साहू के नेतृत्व में सासंद  साहू  भव्य रूप से स्वागत किया  गयां सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया
लोक सभा सांसद चुन्नीलाल साहू  रंगमंच  भूमिपूजन कार्यक्रम  मे  ग्राम सिर्री पहुचे  जहा सरपंच चमेली रमेश साहू के नेतृत्व में सासंद  साहू  भव्य रूप से स्वागत किया  गयां सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया

लोक सभा सांसद चुन्नीलाल साहू रंगमंच भूमिपूजन कार्यक्रम मे ग्राम सिर्री पहुचे जहा सरपंच चमेली रमेश साहू के नेतृत्व में सासंद साहू भव्य रूप से स्वागत किया गयां सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया

रिपोर्ट

हेमसागर यादव महासमुंद

महासमुंद// बागबाहरा क्षेत्र के ग्राम सिर्री में ततपश्चात मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सांसद चुन्नीलाल साहू मौजूद रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता चमेली रमेश साहू सरपंच ने की विशेष अतिथि तौर पर जिला पंचायत सदस्य अलका नरेश चन्द्राकर के आतिथ्य में रंगमंच भूमिपूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महासमुंद लोकसभा के सांसद चुन्नीलाल साहू ने कहा कि हमारे क्षेत्र में लगातार वर्षा की कमी की वजह से हजारो एकड़ फसल की नुकसान प्रति वर्ष होती और किसानों के लिए सिकसेर बांध की उलट की पानी लाने हेतु कृषि मंत्री से आग्रह और बजट में 1 करोड़ पास हुआ है लेकिन अभी तक सर्वे नई किया गया है।

अतः हम सभी जनता जनार्दन और जनप्रतिनिधियों को मिलकर पानी लाने हेतु प्रयास करें तो हम सब की मेहनत रंग लाएगी कार्यक्रम में से नरेश चन्द्राकर धरम दीवान बागबाहरा शहर मण्डल अध्यक्ष प्रेम साहू ग्राम सिर्री उप सरपंच वीरेंद्र चन्द्राकर खल्लारी मण्डल महामंत्री पूनम चन्द्राकर खल्लारी मण्डल मंत्री भारती साहू वरिष्ठ नेता पूरन साहू जानवी साहू सरपंच तिपकबोरा सचिव गैन्दू सिंह बुथ अध्यक्ष पुरुषोत्तम साहू ग्राम प्रमुख राजऊ राम यादव नीलकंठ यादव भोलाराम चन्द्राकर किशोर साहू काशी यादव तुलेश्वर पटेल समारू यादव खेलुराम पीली बाई साहू टिकेश्वरी बाई कुंती बाई कमला बाई मीना बाई आदि ग्रामवासी और भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद थे संचालन गैन्दू ठाकुर ने किया और आभार पूनम चन्द्राकर द्वारा किया गया 

समाचार,विज्ञापन व सुझाव के लिए

[email protected]

संपर्क

मो: 7089094826

      9302694826

       9425572406

क्रमशः अगला खबर के लिए डाउनलोड करें गुगल एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cg.newsplus