352 माताओ बहनों ओर युवाओं को दिया गया पाटेश्वर संस्कार वाहिनी में स्थान

   352 माताओ बहनों ओर युवाओं को दिया गया पाटेश्वर संस्कार वाहिनी में स्थान

  352 माताओ बहनों ओर युवाओं को दिया गया पाटेश्वर संस्कार वाहिनी में स्थान

12 जनवरी श्री स्वामी विवेकानंद जयंती अंतरराष्ट्रीय युवा महोत्सव के अवसर पर श्री पाटेश्वर धाम जिला बालोद छत्तीसगढ़ में समाज के हर वर्ग से जुड़े हुए 352 माताओं बहनों युवाओं और नन्हे-मुन्ने बच्चों को गणवेश देकर परिचय पत्र देकर श्री पाटेश्वर संस्कार वाहिनी मैं सदस्यता प्रदान की गई विगत 2 महीने से श्री पाटेश्वर संस्कार वाहिनी के गठन की प्रक्रिया पाटेश्वर धाम क्षेत्र के आदिवासी बहुल ग्रामों में चल रही थी 12 जनवरी विवेकानंद जयंती के अवसर पर प्रथम दीक्षांत समारोह का आयोजन और आयोजन में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से स्वामी विवेकानंद जी के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया गया प्रातः काल सैकड़ों की संख्या में माताओं बहनों युवाओं ने मिलकर संत श्री राम बालक दास जी के नेतृत्व में श्री पाटेश्वर धाम तीर्थ क्षेत्र के संपूर्ण परिसर में स्वच्छता अभियान किया उसके पश्चात पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्न जिला प्रखंड से आए भक्तों के साथ पाटेश्वर संस्कार वाहिनी के 300 से ऊपर नवनियुक्त सदस्यों ने कीर्तन यात्रा निकालकर श्री पाटेश्वर धाम क्षेत्र को हरी नाम से गुंजित किया दोपहर 1:00 बजे सर्व समाज के साथ संतों ने सामूहिक भोजन सीता रसोई में प्राप्त किया ज्ञात हो कि विगत 2 वर्षों से श्री सीता रसोई पाटेश्वर धाम में चल रही है जिसमें प्रतिदिन सैकड़ों लोग निशुल्क भोजन प्राप्त करते हैं दोपहर 1:00 बजे से मंचीय कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जिसमें दीप प्रज्वलन भारत माता और स्वामी विवेकानंद जी के तेल चित्र का पूजन संपन्न हुआ कुमारी अपर्णा विश्वकर्मा इसीका विश्वास और दुष्यन्त विश्वकर्मा ने सुंदर सरस्वती वंदना एवं मंगल गीत गाकर वातावरण को भक्तिमय बनाया तत्पश्चात पाटेश्वर संस्कार वाहिनी के युवा संयोजक मोरध्वज साहू गुजरा ने एकल गीत "" हो जाओ तैयार साथियों"" सुनाकर सभी को जोश से भर दिया संत श्री राम बालक दास जी के द्वारा बीच-बीच में पाटेश्वर संस्कार वाहिनी के उद्देश्यों के बारे में चर्चा की गई और सुमधुर भजनों की प्रस्तुति से उन्होंने सबका मन मोह लिया श्री पाटेश्वर संस्कार वाहिनी गठन का लक्ष्य एवं इस संगठन के उद्देश्य के बारे में बताते हुए श्री राम बालक दास जी ने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में 1 वर्ष के अंदर एक लाख सदस्य पाटेश्वर संस्कार वाहिनी में जोड़ा जाएगा इसके लिए गांव गांव और शहर शहर एक अभियान चलाया जाएगा आप किसी भी जाति पंथ के मानने वाले हो किसी भी संस्था संगठन से जुड़े हो पाटेश्वर संस्कार वाहिनी में अपना पंजीयन कराकर आप गणवेश और परिचय पत्र प्राप्त करें आपके द्वारा आयोजित की जाने वाली संपूर्ण कार्यक्रम का खर्च पाटेश्वर सेवा संस्थान वहन करेगा आपको केवल महीने में 1 दिन या 2 महीने में 1 दिन अपनी सेवा प्रदान करनी होगी इस संगठन में 10 से 15 वर्ष से लेकर हर उम्र के परुष वर्ग हर उम्र की बहने साथ ही महिला समूह की माताएं रामायण मंडली गणेश उत्सव या दुर्गा उत्सव मंडल विभिन्न पंथ संस्था के लोग और कबीर पंथ गायत्री परिवार राधास्वामी परिवार जय गुरुदेव परिवार साधक परिवार समेत सभी प्रकार के संस्था संगठन मत पंथ के लोगों को जोड़ने का आह्वान सेवा सुरक्षा और संस्कार के लक्ष्य की पूर्ति के लिए श्री राम बालक दास जी ने किया कार्यक्रम में बहुत संख्या में इन सभी संस्थाओं और संगठनों के लोगों ने उपस्थित होकर अपनी सहमति और सहभागिता का विश्वास भी दिलाया गोंडलवही गांव में प्रदेश स्तरीय हलबा समाज का कार्यक्रम 20 जनवरी को होगा जिसका निमंत्रण लेकर समाज के अध्यक्ष भी पहुंचे 20 जनवरी को प्रदेश स्तरीय हलबा समाज के कार्यक्रम गोंडलवही में श्री राम बालक दास जी का सामाजिक सद्भावना पर विशेष प्रवचन होगा तत्पश्चात प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे            

पाटेश्वर संस्कार वाहिनी के द्वारा प्रथम दीक्षांत समारोह के अंतर्गत 11 मेधावी छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया और उन्हें उच्च शिक्षा के लिए सभी सहयोग देने का वचन दिया गया धर्म योद्धा सम्मान 2020 के अंतर्गत विभिन्न सेवा से जुड़े 30 लोगों का सम्मान स्मृति चिन्ह देकर किया गया श्रीमती सगनी यादव बड़े जुगेरा के परिवार को गोद लेकर उनके परिवार के भरण पोषण एवं बच्चों की शिक्षा दीक्षा और कन्या के विवाह की जिम्मेदारी श्री पाटेश्वर संस्कार वाहिनी ने उठाई इसी तरह श्रीमती उमा देवी सेन के आर्थिक तंगी को देखते हुए उन्हें सिलाई प्रशिक्षण एवं सिलाई मशीन प्रदान करने की घोषणा भी की गई आगे की कार्यक्रम के बारे में बताते हुए संत श्री ने बताया कि फरवरी महीने में पाटेश्वर संस्कार वाहिनी का कार्यक्रम कोडेकसा में आयोजित होगा जहां सेवा सुरक्षा और संस्कार के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे और नए जुड़ने वाले सदस्यों माताओं को वहां गणवेश और परिचय पत्र देकर पाटेश्वर संस्कार वाहिनी में सम्मिलित किया जाएगा पूरे प्रदेश के गांव शहर हर क्षेत्र में सभी को पाटेश्वर संस्कार वाहिनी में जुड़ने का अंत में संत श्री ने आवाहन किया और जानकारी दी कि इसके लिए ऑनलाइन गूगल फार्म भी पाटेश्वर धाम के द्वारा जारी किया गया है आप पाटेश्वर धाम के व्हाट्सएप नंबर 94255 10729 पर मैसेज करके लिंक प्राप्त कर सकते हैं

नरेंद्र विश्वकर्मा