बोर खनन एसोशियन बालोद द्वारा डीजल वृद्धि के कारण खनन मूल्य को निर्धारण करने बैठक

बोर खनन एसोशियन बालोद द्वारा डीजल वृद्धि के कारण खनन मूल्य को निर्धारण करने बैठक
बोर खनन एसोशियन बालोद द्वारा डीजल वृद्धि के कारण खनन मूल्य को निर्धारण करने बैठक

//अरुण उपाध्याय//

बोर खनन एसोशियन बालोद द्वारा डीजल वृद्धि के कारण खनन मूल्य को निर्धारण करने बैठक

बालोद- बालोद जिला बोर संध एशोशियन का बैठक सोमवार को झलमला स्थित साहू सदन में रखी गई ।जिसमे जिले के बोर मशीन के मालिक शामिल हुए।बैठक में बताया गया कि वर्तमान में डीजल की दामो में लगातार वृध्दि होने से मालिको को आर्थिक रूप से परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।डीजल के हिसाब से बिलिग कस रेट नही बढ़ पा रहा हैं, जिसके चलते मालिको ने अपनी बोर मशीन गाड़ियों को झलमला के मैदान में खड़ी किया हैं।बैठक में केसिंग पाइप को लेकर बोर मालिको ने नराजगी जाहिर करते हुए बताया कि केसिंग पाइप का रेट अत्यधिक बढ़ गया हैं और बाजार में नही आ रही हैं जिसके कारण केसिंग पाइप का रेट काफी बढ़ गया हैं ,बोर मशीन मालिको ने शासन से केसिंग पाइप की रेट भी तय करने की मांग किया गया हैं।जिला बालोद बोर संध एशोषियन के जिला अध्यक्ष डोमन साहू ने बताया कि डीजल की दामो में लगातार बढ़ने के कारण जिले के लगभग 70 बोर मशीनों को झलमला स्थित मैदान में खड़ी किया गया हैं।वर्तमान में डीजल के हिसाब से बिलिग रेट नही बढ़ पा रहा हैं।जिसके कारण आर्थिक रूप से नुकसान उठाना पड़ रहा हैं। अध्यक्ष ने कहा कि बोर मशीन के भरोसे ही अपने परिवार की भरण पोषण करते है, लेकिन डीजल की लगातार रेट बढ़ने से गाड़ियों को खड़ी कर दिए है।उपाध्यक्ष फनेश यादव ने कहा कि केसिंग पाइप बाजारों में नही आ रही हैं जिसके चलते केसिंग के दामो में आसमान छू रहा हैं।बैठक में जिला बालोद बोर संध एशोषियन का चुनाव सर्वसम्मति हुआ ,जिसमे अध्यक्ष डोमन साहू बालोद,उपाध्यक्ष फनेश यादव लोहारा,गुलाब देवांगन, प्रशांत ठाकुर गुंडरदेही, , कोषाध्यक्ष अजय जैन,प्यारे लाल कौशिक, सरक्षक भान साहू व पदमाकर को बनाए गए।इस दौरान बालोद जिले के बोर संध के सदस्य बड़ी सख्या में शामिल हुए।

रिपोर्ट-अरुण उपाध्याय

मो-7089094826