राजहरा थाना में चोरी के 04 अलग अलग मामले सोने के जेवरात सहित मोबाइल जप्त कर भेजाया गया जेल

राजहरा थाना में चोरी के 04 अलग अलग मामले सोने के जेवरात सहित मोबाइल जप्त कर भेजाया गया जेल
राजहरा थाना में चोरी के 04 अलग अलग मामले सोने के जेवरात सहित मोबाइल जप्त कर भेजाया गया जेल

राजहरा थाना में चोरी के 04 अलग अलग मामले सोने के जेवरात सहित मोबाइल जप्त कर भेजाया गया जेल

बालोद//थाना राजहरा  थाना राजहरा अंतर्गत चोरी के 04 प्रकरणआरोपी गिरफ्तार  आरोपी से 02 नग सोने का कंगन15000 रू नगद बरामद  मोबाईल चोरी का 02 आरोपी से 03 नग मोबाईल जप्त  प्रकरण 01.अपराध क्र-436/2020 धारा 457,380 भादवि- मामले का  विवरण इस प्रकार है प्रार्थी अजय कुमार कुकरेजा पिता कन्हैया लाल कुकरेजा उम्र 43 साल साकिन वार्ड न. 02 मेन रोड चिखलाकसा थाना राजहरा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज काराया 11.12.2020 रात्रि 20ः30 से 14.12.2020 22ः30 बजे मध्य अज्ञात चोर द्वारा घर का दरवाजा का ताला तोड कर आलमारी में रखे 01 GOLD PAIR कंगन एवं नगदी रकम 21000 रू कुल कीमत 90,000 रू की चोरी कर ले गया

जिस पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अब्दुल अलीम खान के निर्देशन में निरीक्षक टी.एस पटटावी , महिला प्रधान आरक्षक लता तिवारी, आरक्षक दीपक वानखेड़े थामसन पीटर, श्यामाचरण, कोमल साह ओमप्रकाश साहू के टीम द्वारा लगातार सन्देहिया पर निगाह रखी जा रही थी। कि इस दौरान संदेही उमेश वर्मा पिता रामदास वर्मा उम्र 40 साल निवासी वार्ड क्र 24 NEW बस स्टैंड राजहरा से पूछताछ करने पर अपराध कारित करना स्वीकार किया आरोपी उमेश वर्मा से चोरी की मशरूका 02 नग GOLD कंगन एवं नगदी रकम 15000 रू की जप्ती की गई है  प्रकरण 02.अपराध क्र-503/2020 धारा 379 भादवि - मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है

कि प्रार्थिया . साकिन वार्ड 7 राजहरा का मोबाईल किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर दिनांक 13.11.2020 को अपराध पंजीबद्व कर विवेचना मे लिया गया विवेचना के दौरान विवेचक सउनि संजीवन साहू हमराह आरक्षक प्रहलाद द्वारा विधि से संघर्षरत बालक से मोबाइल जप्त किया गया।  प्रकरण 03.अपराध क्र-466/2020 धारा 380 भादवि- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है प्रार्थी भूपेंद्र साहू पिता गुलाब राम साहू उम्र 23 साल साकिन वार्ड न. 26 अनिल प्रेस के पीछे राजहरा में दिनाक 15.10.2020 को रात्रि घर मे मोबाईल किमती 10990 /- रू को चार्ज में लगाया था जिसे किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर दिनांक 16.10.2020 को अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान विवेचक सउनि संजीवन साहु आरक्षक प्रहलाद कुर्रे को अज्ञात आरोपी के पतासाजी में नयापारा रवाना किया गया था

जिसमें संदेही आरोपी किशन गिलहरे पिता सुखेलाल गिलहरे उम्र 35 साल साकिन नयापारा राजिम थाना गोबरा नयापारा राजिम जिला रायपुर का पतातलाश कर उसके कब्जे से VIVO कंपनी का मोबाईल किमती 10.990 रू जप्त कर आरोपी को दिनांक 16.12.2020 को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया। प्रकरण 04.अपराध क्र-472/2020 धारा 380 भादवि- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है प्रार्थी विनोद कुमार पिता रजनू राम धनकर उम्र 23 साल साकिन ग्राम कुसूमकसा थाना राजहरा द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि प्रार्थी दिनांक 18.10.2020 को अपना मोबाईल रियल मी2 कीमती 5000 रू जिसे अनिल जेठवानी फुटस हाउस दूकान में चर्जिग में लगाया जिसे कोई अज्ञात आरोपी चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना राजहरा में अपराध क्र 427/2020 धारा 380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया है प्रकरण में संदेही रूपेश गोरे पिता हन्सु गोरे उम्र 24 साल साकिन ग्राम पथराटोला को चोरी के मोबाईल के साथ दिनांक 13.12.2020 को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।

रिपोर्ट-अरुण उपाध्याय

मो-9425572406