मनखे-मनखे एक समान'' का संदेश देने वाले संत गुरु घासीदास बाबा की जयंती पर सन्देश देने पहुँचे संसदीय सचिव कुँवर

मनखे-मनखे एक समान'' का संदेश देने वाले संत गुरु घासीदास बाबा की जयंती पर सन्देश देने पहुँचे संसदीय सचिव कुँवर
मनखे-मनखे एक समान'' का संदेश देने वाले संत गुरु घासीदास बाबा की जयंती पर सन्देश देने पहुँचे संसदीय सचिव कुँवर

मनखे-मनखे एक समान'' का संदेश देने वाले संत गुरु घासीदास बाबा की जयंती पर सन्देश देने पहुँचे संसदीय सचिव कुँवर

गुंडरदेही// घासीदास जयंती के पावन अवसर पर माननीय संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं विधायक गुंडरदेही कुंवर सिंह निषाद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम डुडिया, गब्दी (मोहदीपाठ ), नगर अर्जुन्दा, कसहीकला, बासीन, बोरगहन (फुंडा), सिकोसा मैं परम पूज्य गुरु घासीदास जंयती समारोह में मुख्य अतिथी के रूप मे सम्मिलित हुए इस कार्यक्रम के दौरान ग्राम डुडिया प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया गया, जय स्तंभ चौक नगर अर्जुन्दा में स्व. मिनी माता मूर्ति का स्थापना किया गया, कसहीकला में नवीन जैतखाम स्थापना एवं झंडारोहण किया गया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा गुरु घासी दास बाबा के आदर्शों को लेकर चलें और मनखे मनखे एक समान को सफल बनायें इस अवसर पर सोना देवी देशलहरा अध्यक्ष जिला पंचायत बालोद, सुचित्रा हेमंत साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत गुंडरदेही, चंद्रहास देवांगन अध्यक्ष नगर पंचायत अर्जुन्दा, सुषमा चंद्राकर उपाध्यक्ष नगर पंचायत अर्जुन्दा, धनेश , गोविंद लालाराम महेश्वरी, पुनारद , रामाधार गजेंद्र, अशोक गजेंद्र, जितेंद्र , आत्माराम महेश्वरी, ललिता भुवार्य ,एस पी पवार, चित्रसेन सिन्हा, संतराम देवांगन, बिसौहा बंजारे, संतोषी सिन्हा, ख़िलानंद ठाकुर,राजेश कुमार सिन्हा, संतोष सिन्हा, तामेश्वर सिन्हा, फ़िरंता उइके धनेश बघेल,अरुण यादव मति कल्याणी देशमुख ,बिसौहा राम ठाकुर, मुकुंद राम साहू ,दीपक साहू (बोदल) हेमंत साहू मानसिंग देशलहरा,दिलीप देशलहरा , रामअवतार ,एवं समस्त सतनामी समाज एवं समस्त ग्रामवासी उपस्तिथ रहे !

जनपद सदस्य सुुश्री सीीमा सन्ध्ध बर्मन 

अरुण उपाध्याय