CGNEWSPLUS-24 कलेक्टर ने डौण्डी में पेंशन हितग्राहियों, दिव्यांगजनों का प्रमाणीकरण एवं यूनिक आई.डी.पंजीयन हेतु आयोजित शिविर का किया निरीक्षण

CGNEWSPLUS-24 कलेक्टर ने डौण्डी में पेंशन हितग्राहियों, दिव्यांगजनों का प्रमाणीकरण एवं यूनिक आई.डी.पंजीयन हेतु आयोजित शिविर का किया निरीक्षण
CGNEWSPLUS-24 कलेक्टर ने डौण्डी में पेंशन हितग्राहियों, दिव्यांगजनों का प्रमाणीकरण एवं यूनिक आई.डी.पंजीयन हेतु आयोजित शिविर का किया निरीक्षण
CGNEWSPLUS-24 कलेक्टर ने डौण्डी में पेंशन हितग्राहियों, दिव्यांगजनों का प्रमाणीकरण एवं यूनिक आई.डी.पंजीयन हेतु आयोजित शिविर का किया निरीक्षण
CGNEWSPLUS-24 कलेक्टर ने डौण्डी में पेंशन हितग्राहियों, दिव्यांगजनों का प्रमाणीकरण एवं यूनिक आई.डी.पंजीयन हेतु आयोजित शिविर का किया निरीक्षण

CGNEWSPLUS-24

कलेक्टर ने डौण्डी में पेंशन हितग्राहियों, दिव्यांगजनों का प्रमाणीकरण एवं यूनिक आई.डी.पंजीयन हेतु आयोजित शिविर का किया निरीक्षण

बालोद//कलेक्टर जनमेजय महोबे आज विकासखण्ड मुख्यालय डौण्डी के पुलिस ग्राउण्ड में पेंशन हितग्राहियों, दिव्यांगजनों का प्रमाणीकरण एवं यूनिक आई.डी. कार्ड के पंजीयन हेतु आयोजित शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने वहॉ हितग्राहियों की सुविधा हेतु बनाए गए अलग-अलग काउण्टरों का निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने शिविर में व्यवस्थाओं की जानकारी ली और सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिविर में आने वाले हितग्राहियों को किसी प्रकार की परेशानी न होने दे। नियमानुसार पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ मिले। समाज कल्याण विभाग के उप संचालक नदीम काजी ने बताया कि शिविर में 316 हितग्राहियों ने पंजीयन कराया। उन्होंने बताया कि 116 दिव्यांग प्रमाण पत्र, 11 हितग्राहियों ने पेंशन, 43 हितग्राहियों ने यूनिक आईडी कार्ड और 12 हितग्राहियों ने आधार कार्ड के लिए पंजीयन कराया। शिविर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.पी.मेश्राम सहित मेडिकल बोर्ड के चिकित्सक आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट-अरुण उपाध्याय मो-9425572406