हल्बा - हल्बी आदिवासी समाज के शक्ति दिवस में सम्मिलित हुए गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद

हल्बा - हल्बी आदिवासी समाज के शक्ति दिवस में सम्मिलित हुए गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद

हल्बा - हल्बी आदिवासी समाज के शक्ति दिवस में सम्मिलित हुए गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद

अर्जुंदा//भारत को संस्कृति का अजायबघर कहा जाता है जहां विभिन्न जाति वर्ग के लोग रहते हैं और उनका अलग-अलग त्योहार एवं संस्कृति है ऐसे ही छत्तीसगढ़ के प्राचीन सभ्यता से जुड़ा हुआ समाज हल्बा समाज है जहां मां शक्ति की पूजा पूरा समाज मिलकर करता है जिसमें मां दंतेश्वरी की शक्ति रूप का आराधना किया जाता है और यह पूजा प्रतिवर्ष 26 दिसंबर को शक्ति दिवस के रूप मनाया जाता है ऐसे ही हल्बी आदिवासी समाज के द्वारा गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र में मनाया गया जिसमें संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं विधायक गुंडरदेही कुंवर सिंह निषाद अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गोरकापार चीचा,कठिया,डुंडेरा, भीमकन्हार में हल्बा-हल्बी आदिवासी समाज द्वारा आयोजित शक्ति दिवस समारोह में मुख्य अतिथी के रूप मे सम्मिलित हुए इस दौरान ग्राम भीमकन्हार में मां दंतेश्वरी माता का मूर्ति स्थापना किया गया इस अवसर पर कोदू राम दिल्लीवार उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बालोद , गिरीश चंद्राकर ,मूलचंद साहू ,रोम लाल सिन्हा, अनिल मानकर,लष्मी नारायण अग्रवाल भुवन लाल चौरसिया, कृत साहू ,ईश्वर लाल भुआर्य ,पलटू राणा हेमंत साहू ,सुरेश राणा , कचरी बाई, रूपा बाई , हीरा राम देवहारी, गज्जू राम देवहारी गुलाब तारम, खगेस ठाकुर जनपद सदस्य, फ़क़ीर बफना अजनी ठाकुर , लवण सिंह ठाकुर , जीवन लाल चुरेन्द्र, छबि लाल करैत सरपंच ,अनुभव शर्मा, संतोष निषाद एवं समस्त ग्रामवासी उपस्तिथ रहे !

आर के देवांगन

मो-7089094826