मोटरसायकल चोर हुआ गिरफ्तार गुंडरदेही पुलिस की कामयाबी

मोटरसायकल चोर हुआ गिरफ्तार गुंडरदेही पुलिस की कामयाबी
मोटरसायकल चोर हुआ गिरफ्तार गुंडरदेही पुलिस की कामयाबी

CGNEWSPLUS-24

मोटरसायकल चोर हुआ गिरफ्तार गुंडरदेही पुलिस की कामयाबी

गुंडरदेही:-घटना थाना गुण्डरदेही क्षेत्र का है प्रार्थी नारायण सिंह पिता कन्हैया लाल दुधकौरव उम्र 65 वर्ष साकिन चंदनबिरही थाना गुण्डरदेही जिला बालोद रिपोर्ट दर्ज कराया 14.10.2020 को पडोस के चन्द्रशेखर निषाद का मोटर सायकल सीजी 07 ए डब्लु 5516 पैशन प्रो हरा कलर का मांगकर ग्राम कमरौद अपनी बहन के घर गया था मोटर सायकल को बाहर खडी कर चाबी को अपने पास मे रखा था करीबन 12.30 बजे घर से बाहर निकल कर देखा तो मोटर सायकल नही था आसपास पता तलाश किया पता नही चला। कोई अज्ञात आरेापी द्वारा मोटरसायकल सीजी 07 ए डब्लु 5516 किमती 20,000 रू. को चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 433/20 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना के दौरान बिना नंबर के मोटर सायकल पैशन प्रो के चालक संदेही ढ़ालेश्वर साहू पिता स्व.बेनीराम साहू से पुछताछ मे बताया की ग्राम कमरौद के रामलाल सलाम से उक्त मोटर सायकल को 5000 रू. मे खरीदना बिना नंबर के मोटर सायकल इंजन एवं चेचिस नंबर तथा चोरी कि रिपोर्ट दर्ज के अनुसार प्रार्थी द्वारा पेश आर सी बुक से मिलान करने पर उक्त मोटर सायकल चोरी का होना पुख्ता सबुत पाया गया आरोपी के खिलाफ अपराध घटित करना सिद्व पाये जाने से आरोपी ढ़ालेश्वर साहू पिता स्व.बेनीराम साहू उम्र 30 वर्ष साकिन मोहलाई थाना अर्जुन्दा को चोरी की संपत्ति खरीदने के जुर्म में धारा 411 के तहत दिनांक 05.11.2020 के 13.30 बजे गिरफ्तार किया गया था, प्रकरण का मुख्य आरोपी राम लाल सलाम पिता इंदल सिंह सलाम उम्र 36 वर्ष साकिन आबादी पारा कमरौद थाना गुण्डरदेही जिला बालोद जो घटना दिनांक से फरार था। दिनांक 25.12.20 को सूचना मिली कि आरोपी अपने के घर के किसी कार्यक्रम होने से वह अपने ग्राम कमरौद आया हुआ है, ‍जिस पुलिस टीम द्वारा आरोपी के घर दबिस देकर पकड़ा गया। जिसे गिरफ्तार रिमांड पर भेजा गया है। चोरी करने वाला आरोपी राम लाल सलाम पिता इंदल सिंह सलाम उम्र 36 वर्ष साकिन आबादी पारा कमरौद थाना गुण्डरदेही जिला बालोद छ.ग.का निवासी बताया जा रहा है।