कृषि आयुक्त ने नियमानुसार शीघ्र पदोन्नति का दिया आश्वासन

कृषि आयुक्त ने नियमानुसार शीघ्र पदोन्नति का दिया आश्वासन
कृषि आयुक्त ने नियमानुसार शीघ्र पदोन्नति का दिया आश्वासन

कृषि आयुक्त ने नियमानुसार शीघ्र पदोन्नति का दिया आश्वासन

रायपुर:-छत्तीसगढ़ कृषि स्नातक कृषि अधिकारी संघ और छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के संयुक्त तत्वाधान में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से कृषि विकास अधिकारी के पद पर पदोन्नति के संबंध में कृषि आयुक्त से भेंट किया गया जिसमें संचालक कृषि के द्वारा पदोन्नति की प्रक्रिया नियम अनुसार शीघ्र पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया। छत्तीसगढ़ कृषि स्नातक कृषि अधिकारी संघ के कार्यकारी प्रांत अध्यक्षपद्मेश कुंदन शर्मा ने बताया कि राज्य में लगभग 361 कृषि विकास अधिकारी कृषि विभाग में कार्यरत है जिसमें से मात्र 37 कृषि विकास अधिकारी कृषि स्नातक योग्यता धारी है जिन्हें उर्वरक व कीटनाशक के गुणवत्ता नियंत्रण हेतु निरीक्षण की पात्रता है। नियम अनुसार पदोन्नति से विभाग को पर्याप्त संख्या में उर्वरक एवं कीटनाशक निरीक्षक प्राप्त होंगे जो कृषकों के हित में होगा । कृषि स्नातकों के पदोन्नति से विभाग में उर्वरक निरीक्षक आएंगे जो कि विभाग और किसान हित में होंगे । छत्तीसगढ़ कृषि स्नातक कृषि अधिकारी संघ के सैकड़ों की संख्या में अधिकारी उपस्थित थे इस कार्यक्रम में राकेश साहू प्रांत अध्यक्ष श्री सुखीराम तिरंगा लहरे महामंत्री छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय अधिकारी कर्मचारी संघ राजू दास दिलीप रात्रि अजीत यादव नीतीश मनसाना संध्या सिंह नीलम बघेल करुणा आदि भारी संख्या में उपस्थित रहे।

आर के देवांगन/अरुण उपाध्याय मो-7089094826/9425572406