बालोद जिले के तीन थाना क्षेत्रों का ठगी आरोपी को गिरफ्तार करने पुलिस द्वारा सफलता

बालोद जिले के तीन थाना क्षेत्रों का ठगी आरोपी को गिरफ्तार करने पुलिस द्वारा सफलता
बालोद जिले के तीन थाना क्षेत्रों का ठगी आरोपी को गिरफ्तार करने पुलिस द्वारा सफलता

जिले के तीन थाना क्षेत्रों का ठगी आरोपी को गिरफ्तार करने पुलिस द्वारा सफलता

बालोद// बालोद जिले के तीन थाना क्षेत्रों का ठगी आरोपी को गिरफ्तार करने पुलिस द्वारा सफलता यूरिया खाद सप्लाई करने के नाम पर कृषि केन्द्र के व्यापारियों से एडवांस लेकर ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के 02 आरोपियों को मीरा रोड मुम्बई से बालोद पुलिस ने किया गिरफ्तार । इंटरनेट से कृषि केन्द्रों के मोबाईल नम्बर तथा अन्य विवरण प्राप्त कर ग्रामीण अंचल के व्यापारियो को बनाता था निषाना। आरोपी travller एंजेसी से ऑनलाईन कार बुक कर पेमेट लेन ट्रेवल एंजेसी के ड्रायवर को ही भेजता था व्यापारी के दुकान तक। जल्दीकैष आदि ऑनलाईन पेमेंट सेटलमेट एंजेसी से अपने खाते मे पैसे ट्रांसफर कराता था आरोपी।, बालोद जिला के थाना गुण्डरदेही, चौकी कंवर थाना गुरूर एवं थाना देवरी क्षेत्र के तीन अलग-अलग क्षि केन्द्र व्यापारियों से किया गया है ठगी, तीनो थानो मे है मामला दर्ज। आरोपियो द्वारा राज्य के सरगुजा, जषपुर व अन्य जिलो मे भी यूरिया सप्लाई के नाम पर राषि एडवांस लेकर किया गया है ठगी। आरोपी का यूरिया खाद के पैतृक व्यवसाय का पूर्व के अनुभव का दुरूपयोग कर देता था वारदात को अंजाम। आरोपी का डांस बार जाने का शौकीन होने तथा घर के व्यवसाय मे रूपये पैसे की गड़बड़ी को लेकर घर वालो से विवाद होने पर घर से लगभग डेढ़ वर्षो से बाहर है आरोपी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बालोद जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्षन मे तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद डी.आर. पोर्ते के निर्देषन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद दिनेष सिन्हा के पर्वेक्षण मे उपनिरीक्षक कैलाष मरई चौकी प्रभारी कंवर के हमराह मे एक विषेष टीम गठित कर थाना गुण्डरदेही के अपराध क्रमांक-307/2020,धारा-420 भादवि, थाना देवरी के अपराध क्रमांक-105/2020 धारा-420 भादवि एवं थाना गुरूर चौकी कंवर के अपराध क्रंमाक-321/2020, धारा-420,34 भादवि में यूरिया खाद सप्लाई करने के नाम पर एडवांस लेकर ठगी करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु मुम्बई, महाराष्ट्र रवाना किया गया था। जिसमें प्रकरण के 02 आरोपितों गौरव अग्रवाल पिता पवन अग्रवाल उम्र 28 वर्ष साकिन पत्थलगांव जषपुर रोड, जिला जषपुर-हाल मुकाम हफ टाउन गार्डन फेस 01 रूम नं. 1008 थाना मीरारोड, कनकिया, जिला-ढाणे, महाराष्ट्र एव ं सचिन कुमार पिता राजेष कुमार पता-बादषाहपुर कादरपुर रोड, गुडगांव, हरियाणा हाल मुकाम हफ टाउन गार्डन फेस 01 रूम नं. 1008 थाना मीरारोड कनकिया जिला ढाणे महाराष्ट्र को दिनांक 03.01.2021 को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर बालोद लाया गया । मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैः- थाना गुण्डरदेही क्षेत्र मे दिनांक 13.07.2020 को आरोपी अपने मोबाईल नम्बर से अतुल फर्टीलाईजर के नाम पर रवि कृषि केन्द्र गुण्डरदेही के संचालक ललित जैन ग्राम-सिकोसा के मोबाईल नम्बर 9424116466 मे फोन लगाकर यूरिया खाद के रायपुर मे रेक लगने के संबंध में बताया, जिस पर 400 यूरिया बोरी खाद की खरीदी के संबंध मे ं55 बात कर 80000 हजार रूपये एडवांस लेन े के लिए ट्रेवल एजेंसी दुर्ग से संपर्क कर एक ड्रायबर को मुझे दुर्ग से गुण्डरदेही जाना है, कहकर ड्रायवर को गुण्डरदेही बुलाया जब वह गुण्डरदेही गया तो आरोपी ने ड्रायवर को बोला कि तुम गये हो तो लक्ष्मी कृषि केन्द्र जाना तथा वहां से 80000 हजार लेकर आना है, कहने पर ड्रायवर वहां जाकर रूपये ले आया तथा अपना किराया भाडा काटकर 78500 रूपये दुर्ग के टूर एण्ड ट्रेवल के संचालक कुकरेजा के पास छोड दिया जिसे संचालक 1200 रूपये अपना कमीषन काटकर 77300 रू. आरोपी गौरव अग्रवाल के एकाउण्ट नम्बर 371801501714 मे जमा कर दिया। जिसे आरोपी ने अपने साला सचिन कुमार पिता राजेष कुमार के खाता नम्बर 051401511704 मे ट्रान्सफर कर दिया था। आरोपी और उसका साला सचिन उक्त लेनदेन मे साथ-साथ काम करते थे। इस प्रकार दोनो आरोपी द्वारा कृषि केन्द्र के संचालक ललित जैन को 80000 रू. लेकर खाद धोखाधड़ी किया गया है, जिस पर गुण्डरदेही मे अपराध क्रमांक-307/2020,धारा-420 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना मे ं लिया गया। इसी प्रकार आरोपी इन्टरनेट से मोबाईल नम्बर तथा अन्य विवरण निकालकर दिनांक 24.07.2020 को चौकी कंवर थाना गुरूर क्षेत्र के एकता कृषि केन्द्र सनौद के संचालक संतोष गंगबेर पिता हरखराम गंगबेर के मोबाईल मे मुरादाबाद के अपने एक दोस्त के नाम से लिये मोबाईल नम्बर 7786854328 से स्वयं को मनीष मधु फर्टीलाईजर का सेल्समैन बताकर 1200 बोरी यूरिया खाद का सौदा तय कर एडवांस 150000 रूपये राज इन्टरप्राईजेस बादषाहपुर गुडगांव के खाता नम्बर 917020055559530 मे 3 प्रतिषत के कमीषन पर गाड़ी ड्रायवर तथा पैसा ट्रांसफर करने वाले का कमीषन कटवाकर 142800 रूपये ट्रांसफर कराया। बाद मे ं उक्त राषि को राज इंटरप्राईजेस से नगद प्राप्त कर एकता कृषि केन्द्र के संचालक से धोखाधडी़ किया है,जिस पर प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना गुरूर चौकी कंवर के अपराध क्रंमाक-321/2020, धारा-420 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इसी प्रकार इन्टरनेट पर ही सर्च कर मोबाईल नम्बर व विवरण निकालकर आरोपी ने दिनांक 06.08. 2020 को थाना देवरी क्षेत्र के पटेल कृषि केन्द्र नाहंदा के संचालक टुमन लाल पटेल पिता स्व. पंचूराम पटेल ग्राम नांहदा के मोबाईल में अपने मोबाईल नम्बर 9311542066 से स्वयं को अतुल इंटरप्राईजेस रायपुर का संचालक बताकर रायपुर मे खाद रेक लगी है जिसमें खाद के लिए एडवांस के तौर पर 60000 रूपये का सौदा तय कर गाड़ी ड्रायवर एव ं पैसा ट्रांसफर करने वाले का कमीषन कटवाकर 58500रू. आरोपी अपने आईसीआईसीआई बैक के खाता क्रमांक 371801501714 मे ट्रांसफर करवाकर धोखाधड़ी किया गया है, प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना देवरी के अपराध क्रमांक-105/2020 धारा-420 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया। जिला बालोद के तीन अलग-अलग थानो मे पंजीबद्ध उक्त अपराधों के विवेचना के क्रम में आरोपियों की पतासाजी व गिरफ्तारी हेतु सायबर सेल बालोद से तकनीकी विवरण तथा आरोपी के बैंक खाता का आहरण विवरण प्राप्त कर उसका अध्ययन कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बालोद के निर्देषन मे विषेष टीम मुम्बई भेजी गई थी। जो मुम्बई मे मीरा रोड स्थित आरोपी के ठिकाने से बडी सजकता से उन्हे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय ठाणे से 02 नफर आरोपियों गौरव अग्रवाल पिता पवन अग्रवाल एवं सचिन कुमार पिता राजेष कुमार को ट्रांजिट रिमांड प्राप्त कर बालोद लाया गया। पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा जिला के अलावा जिला सरगुजा तथा जिला जसपुर मे भी समान प्रकार के अपराध घटित करना बताया गया। संबधित जिलो को इस तारतम्य मे सूचित किया गया है। आरोपी के कब्जे से एक रेडमी ।7 और एक वीवो L11 मोबाईल हैण्डसेट जप्त किया गया है तथा मामले के अग्रिम विवेचना में आरोपी का पुलिस रिमांड लेकर धोखाधड़ी कर प्राप्त किये रूपयों की बरामदगी की जानी है। तरीका वारदात- आरोपी गौरव अग्रवाल का पूर्व मे पत्थल गांव, जिला जषपुर मे यूरिया खाद व अन्य रासायनिक उर्वरक बेचने का दुकान था। उक्त अनुभव का उपयोग करते हुए आरोपी इन्टरनेट से एरिया वाईज कृषि केन्द्रो के संबंध में जानकारी प्राप्त कर, कृषि केन्द्रो के संचालकों का मोबाईल नम्बर प्राप्त कर उन्हें फोन करके यूरिया सप्लाई करने विष्वास मे लेकर संचालकों से एडवांस रूपये लेकर यूरिया खाद न भेजकर उनसे ठगी किया करता था। इसके लिए वह इन्टरनेट से क्षेत्र विषेष के ट्रेवल एजेसी का विवरण प्राप्त कर उनसे ऑनलाईन गाड़ी बुक कराकर गाड़ी के ड्रायवर के माध्यम से रूपये उठवाता था। बाद मे उक्त रूपये को जल्दी कैष जैसे कैष सैटलमैट एजेसी के माध्यम से अपने या किसी अन्य के एकाउण्ट मे लेता था। ट्रेवल एजेसी तथा कैष सैटलमैट एजेंसी अपना-अपना कमीषन काटकर आरोपी के बैंक खाते में पैसे भेजा करते थे। आरोपी पकड़ मे न आये इसलिए आगरा, दिल्ली, गुड़गांव, फरीदाबाद, कलकत्ता तथा मुम्बई जैसे शहरों मे थोडे समय के लिए रहकर अपना ठिकाना बदलते रहता था। उक्त धोखाधड़ी के प्रकरण को सुलझाने व आरोपियो की गिरफ्तारी मे डीएसपी दिनेष कुमार सिन्हा, निरीक्षक रोहित मालेकर , निरीक्षक नवीन बोरकर, उप निरीक्षक कैलाष चन्द्र मरई, सहायक उपनिरीक्षक भूजबल साहू , प्रधान आरक्षक राकेष साहू , सायबर सेल से प्रधान आरक्षक रूमलाल चुरेन्द्र , आरक्षक पूरन देवांगन की अहम भूमिका रही

आर के देवांग्गन/अरुण उपाध्याय मो-7089094826/9425572406