सोमनी में आयोजित कोरोना जागरूकता सामान्य ज्ञान परीक्षा हुआ संपन्न

सोमनी में आयोजित कोरोना जागरूकता सामान्य ज्ञान परीक्षा हुआ संपन्न
सोमनी में आयोजित कोरोना जागरूकता सामान्य ज्ञान परीक्षा हुआ संपन्न

सोमनी में आयोजित कोरोना जागरूकता सामान्य ज्ञान परीक्षा हुआ संपन्न

राजनांदगांव//देश हित और समाज के प्रति रचनात्मक व सकारात्मक कार्य करने वाली सेवाभावी राष्ट्रीय संगठन छात्र युवा मंच परिवार के संयोजक माननीय नागेश यदु के दिशा निर्देश में प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रवीण मारकंडे के मार्गदर्शन में सोमनी मंडल मंत्री नितिन साहू, आकृति कोचिंग प्रशिक्षक ओम प्रकाश साहू के नेतृत्व में आज ग्राम सोमनी संचालित आकृति कोचिंग सेंटर में हुआ प्रात: 7 बजे से 8 बजे तक कोरोना जागरूकता सामान्य ज्ञान परीक्षा प्रथम चरण परीक्षा सम्पन्न । जिसमें 37 विद्यार्थियों ने अपने अंदर के प्रतिभा को निखारते हुए आज प्रथम चरण की परीक्षा दिलाया इस परीक्षा का उद्देश्य सभी विद्यार्थियों को ओएमआर शीट और कॉन्पिटिशन परीक्षाओं के प्रति जागरूक करना है । आज इस परीक्षा में सम्मिलित सभी परीक्षार्थी विभा राजपूत, गीता निषाद, निर्मला निषाद, दोपती देशमुख, मालती यादव, गीतिका देशमुख, हेमा निषाद, खोमिन निषाद, हितेश्वरी निषाद, खेमचंद निषाद, तुलेश्वरी साहू, नीलम मात्रे , पूर्णिमा साहू, सीमा गौतम, देविका यादव, मुस्कान साहू, वंदना साहू, दामिनी साहू, अंजू यादव, मिथलेश्वरी यादव, खिलेश देशमुख, डोमेन्द्र साहू, समीर साहू, मंतोष कुमार,शेख शाबिर खान, मधु साहू, सारिका कैवर, सवलम सूर्या, रितिक देशमुख, क्रिश साहु, छविता सिन्हा, कमलेश साहू, सोनम चौधरी, तृप्ति वर्मा, नैना डे, स्वती शर्मा , दीपेश सिन्हा और सहयोगी आकृति कोचिंग सेंटर सोमनी के प्रशिक्षक ओम प्रकाश साहू  और छात्र युवा मंच परिवार के प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रवीण मारकंडे, सोमनी मंडल मंत्री नितिन साहू, सोमनी अध्यक्ष प्रिति झा, सोमनी मंडल महामंत्री नितेश साहू, सोमनी मंडल छात्रा प्रमुख नेहा पांडेय और भरेगांव ग्राम अध्यक्ष महेंद्र कुमार उपस्थित थे ।

रिपोर्ट:-शैलेश मिश्रा

मो-7987255562