सिरियाडीह एवं सुनसुनिया में अंधेरा के आड़ में रेत की बेखौफ खनन जारी।।

सिरियाडीह एवं सुनसुनिया में अंधेरा के आड़ में रेत की बेखौफ खनन जारी।।
सिरियाडीह एवं सुनसुनिया में अंधेरा के आड़ में रेत की बेखौफ खनन जारी।।

सिरियाडीह एवं सुनसुनिया में अंधेरा के आड़ में रेत की बेखौफ खनन जारी।। गोलू कैवर्त ब्यूरो चीफ बलौदाबाजार की रिपोर्ट।।

स्टोरी--बलौदाबाजार विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत सिरियाडीह एवं सुनसुनिया में रात के अंधेरे के आड़ एवं खनिज विभाग की साठगांठ से रेत अवैध खनन एवं परिवहन बदस्तूर जारी है।इससे प्रशासन को रोजाना लाखो की क्षति उठाना पड़ रहा है।खनिज विभाग के अधिकारियों को मालूम होने के बाद भी आंख मूंदकर हाथ पे हाथ धरे बैठे हैं।ओवर लोडिंग रेत से भरी गाड़ियों के परिवहन होने से पक्की सड़को का हाल बेहाल हैं।रेत माफिया नियम विरुद्ध दबंगई पूर्वक रेत की अवैध खनन करवाने में मस्त है वही अधिकारी कार्रवाई करने में सुस्त हैं।जिनका भरपूर फायदा रेत से जुड़े ठेकेदार एवं माफिया डंके की चोट पर उठा रहे हैं और प्रशासन को ठेंगा दिखाते हुए रोजाना नुकसान की कगार पर पंहुचा रहे हैं।रेत का अवैध खनन एवं परिवहन का गोरखधंधा रात के अंधेरे में चलता है।ओवर लोडिंग गाड़ियों के चलते ग्रामीणों का नींद हराम है।ग्रामीणों ने उक्त अवैध कारोबार पर रोक लगाने की मांग लोकप्रिय विधायक सुश्री शकुंतला साहू एवं जिला प्रशासन से किये हैं।

रिपोर्ट:-गोलू कैवर्त बलौदाबाजार