बालोद जिला स्तरीय नियमित गतिविधि राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयं सेवक

बालोद जिला स्तरीय नियमित गतिविधि राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयं सेवक
बालोद जिला स्तरीय नियमित गतिविधि राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयं सेवक

बालोद जिला स्तरीय नियमित गतिविधि राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयं सेवक

बालोद:-बालोद की जीवनदायिनी कही जाने वाली तांदुला नदी को साफ करने पहुंचे छात्र-छात्राओं के पास ना तो कोई फंड है और ना ही कोई सहयोग लेकिन छात्र सेवा भाव जुनून की ताकत से कुछ भी कर गुजरने की क्षमता रखते हैं जिसकी पहचान पूरे प्रदेश में है आज वही अपने अस्तित्व के लिए तरस रही है जिसे संवारने के काम राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवको, ग्रीन कमांडो और स्वामी विवेकानंद सामाजिक संगठन मिला कर कार्य किया तांदुला नदी को जीवनदायनी कहा जाता हैं एक समय था जब शहरवासी इस नदी का पानी पीते थे लेकिन आज यहां का पानी प्रदूषित हो गया है इसे वास्तव में जीवनदायिनी का स्वरूप देने की जरूरत है *डॉ लीना साहू* - रासेयो के स्वयंसेवक श्रमदान समाज जागरूकता का कार्य करती तो क्यों न तांदुला के जलकुंभी स्वच्छता में सहयोग करे जलकुंभी सफाई अभियान में वीरेंद्र सिंह (ग्रीन कमांडो), मन्नू लाल झोरी स्वामी विवेकानंद समिति डॉ लीना साहू जिला संगठक जिला बालोद डॉ नज़मा बेग़म प्राचार्य एवंम क्रम अधिकारी जसराज नायक कार्यक्रम अधिकारी बालोद महाविद्यालय के मगर्दशन में व विशेष सहयोग टोमन साहू युवा नेता पूर्व अध्यक्ष जनभागीदारी समिति बालोद महाविद्यालय, वरिष्ठ स्वयंसेवक मनोज साहू कौशल गजेन्द्र , देवेंद्र साहू साहू,तरुण सिन्हा, मूलचंद,यशवंत टंडन ने कियॉ साथ ही जिले के 11 महाविद्यालयों के स्वयंसेवक शामिल हुए जिसमे शा. घनश्याम गुप्ता महाविद्यालय बालोद, शा. एकलव्य महाविद्यालय लोहारा,शा महाविद्यालय अरमारीकला ,माता कर्मा महाविद्यालय गुण्डरदेही, माँ बहादुर कलारिन महाविद्यालय गुरुर &दलनायक धनेश साहू ,प्रताब,गीतांजलि,टिकेश्वर,रुचि खुशबू जिन्होंने मिलकर तांदुला की संरक्षण का कार्य किया गया।

आर के देवांगन

मो-7089094826