गणतंत्र दिवस समारोह बालोद में कोरोना वारियर गौतम सिन्हा का हुआ सम्मान

गणतंत्र दिवस समारोह बालोद में कोरोना वारियर गौतम सिन्हा का हुआ सम्मान
गणतंत्र दिवस समारोह बालोद में कोरोना वारियर गौतम सिन्हा का हुआ सम्मान
गणतंत्र दिवस समारोह बालोद में कोरोना वारियर गौतम सिन्हा का हुआ सम्मान

गणतंत्र दिवस समारोह बालोद में कोरोना वारियर गौतम सिन्हा का हुआ सम्मान

डौंडीलोहारा :- जब देश कोविड-19 के भीषण संक्रमण काल से गुजर रहा था। कोविड 19 का वायरस तेजी से फैल रहा था उस समय सुरक्षा व सावधानी ही उपाय था । जिस संकट की घड़ी में कोरोना वॉरियर्स की भूमिका सराहनीय रहा है। उसी क्रम में डौंडीलोहारा विकासखंड के स्वच्छ भारत मिशन के समन्वयक गौतम सिन्हा ने कोविड-19 के विकासखंड नोडल अधिकारी के रूप में कार्य किया है । प्रवासी मजदूरों हो चाहे मेहमान हो विकासखंड की सरहद में प्रवेश करते ही विकासखंड के स्वच्छाग्रहियों को पता चल जाता था जिसकी सूचना तुरंत कोविड-19 के नोडल अधिकारी गौतम सिन्हा को स्वच्छा ग्रहियों के माध्यम से प्राप्त होता था। जिसे उच्चाधिकारियों को जानकारी प्रेषित कर आवश्यक व्यवस्था में जुट जाते थे। चाहे दिन की तेज कड़कड़ाती धूप हो या अंधेरी रात हो गौतम सिन्हा ने कोरोना योद्धा बनकर कड़ी मेहनत किया है । इनकी कार्यकुशलता व ग्रामीणों तथा आगंतुकों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने, कोविड 19 के प्रसार को रोकने जन जागरूकता लाने, सोशल डिस्टेंसिंग व लॉक डाउन का पालन कराने पसीना बहाया है। जिसके लिये गणतंत्र दिवस समारोह में बालोद जिला प्रभारी मंत्री माननीय अमरजीत भगत छत्तीसगढ़ शासन , कलेक्टर जन्मेजय महोबे, एसपी जितेंद्र मीणा, अपर कलेक्टर अनिल कुमार वाजपेयी, जिला सीईओ लोकेश कुमार चंद्राकर सहित अतिथियों ने श्री सिन्हा को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। गौतम सिन्हा ने चर्चा के दौरान बताया कि कोविड 19 का तेजी से प्रसार हो रहा था उस समय लोगों को जागरूक करना अतिआवश्यक था। जैसे ही मुझे उच्चाधिकारियों का आदेश प्राप्त हुआ तुरंत ही विकास खण्ड में प्रवेश करने वालों व होम आइसोलेशन में रहने वाले व्यक्तियों की जानकारी लेने ग्राम पंचायतों का भ्रमण किया। जिसमें उच्चाधिकारियों का दिशानिर्देश व मार्गदर्शन के साथ ही जनप्रतिनिधियों तथा स्वच्छा ग्रहियों का विशेष सहयोग मिला। इस सम्मान के लिये मैं स्थानीय प्रशासन व जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करता हूँ। गौतम सिन्हा

आर के देवांगन/अरुण उपाध्याय मो-7089094826/9425572406