बस स्टैंड स्थित परमेश्वरी मोटर्स में रोज चोरी के कारण घाटा... कार्यरत कर्मचारियों से हो रही पूछताछ पढ़िये आगे खबर

बस स्टैंड  स्थित  परमेश्वरी मोटर्स में  रोज चोरी  के कारण घाटा... कार्यरत कर्मचारियों से हो रही पूछताछ पढ़िये आगे खबर
बस स्टैंड  स्थित  परमेश्वरी मोटर्स में  रोज चोरी  के कारण घाटा... कार्यरत कर्मचारियों से हो रही पूछताछ पढ़िये आगे खबर

बस स्टैंड स्थित परमेश्वरी मोटर्स में रोज चोरी के कारण घाटा... कार्यरत कर्मचारियों से हो रही पूछताछ पढ़िये आगे खबर

बालोद- थाना क्षेत्र के नया बस स्टैंड स्थित परमेश्वरी मोटर्स की दुकान से समान की चोरी कर कर्मचारियों द्वारा दुकान के क्षत के पीछे फेक देते थे जिसके बाद रात को दुकान बंद हो जाती थी तब ये समान उठाकर धर ले जाते थे इस प्रकार लगभग 3 लाख रुपये की चोरी होने की रिपोर्ट दुकान संचालक ने दुकान में कार्यरत 5 कर्मचारियों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई हैं। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने 5 लोगो के खिलाफ धारा 34,381 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया हैं।प्रार्थी नरेंद्र देवांगन ने पुलिस को बताया कि नया बस स्टैण्ड बालोद में

परमेश्वरी मोटर्स में विगत एक वर्ष से दुकान में सामान की बिक्री अच्छी होने के बावजूद भी नुकसान हो रहा था

एवं दुकान का सामान भी गायब हो जाता था । 08 फरवरी को मेरे यहां काम करने वाले अशोक यादव ने शाम 07 बजे बताया कि दुकान का दो-तीन सामान पीछे में फेंकाया पड़ा है तब मै दुकान के पीछे में जाकर देखा तो मेरे दुकान का 05 नग की-गुटका, एवं 02 नग ट्यूब पड़ा हुआ था। मुझे मेरे दुकान में काम करने वाले कर्मचारियों जिसमें शुभम साहू ग्राम- चिल्हाटीकला , टोमेश्वर उर्फ पप्पू साहू ग्राम- मनौद , चंदू उर्फ चंद्रशेखर मंडावी ग्राम- औंराभांठा , मुकेश साहू ग्राम चिल्हाटीकला , हिमांशु पारकर ग्राम- ओरमा को पुछने पर पता चला कि ये सभी लोग किसी-किसी रोज मेरे दुकान के उपरी मंजिल में लगे लोहे का जाली तरफ से सामान को चोरी से दुकान के पीछे में फेंक देते हैं और रात्रि में दुकान बंद होने के बाद घर जाने के समय सामान को अपने साथ ले जाते हैं, इस प्रकार मेरे दुकान से बेयरिंग, ब्रेक शू, टाईमिंग चैन, ट्यूब, हूड कपड़ा, साईड स्टैंड, मेन स्टैंड, चैन स्पाकेट, क्लच शू, क्लच कटोरा, प्लग, शीट कवर, इंजन आयल, ग्रीस, छर्रा कोंम, आदि अन्य सामान अत्यधिक मात्रा में कीमती लगभग 3 लाख रुपये चोरी कर ले गये हैं । जिस पर प्रार्थी ने 5 लोगो के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज किया हैं,थाना निरीक्षक जी आर ठाकुर द्वारा पूछताछ जारी है।

आर के देवांगन/अरुण उपाध्याय मो-7089094826/9425572460