राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के चलते जागरूकता कार्यक्रम अलग अलग तरीके से जिले के विभिन्न जगहों पर हो रहा सम्पन्न

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के चलते जागरूकता कार्यक्रम अलग अलग तरीके से जिले के विभिन्न जगहों पर हो रहा सम्पन्न
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के चलते जागरूकता कार्यक्रम अलग अलग तरीके से जिले के विभिन्न जगहों पर हो रहा सम्पन्न

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के चलते जागरूकता कार्यक्रम अलग अलग तरीके से जिले के विभिन्न जगहों पर हो रहा सम्पन्न

बालोद//जिले के 32 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 18.01.2021 से 17.02.2021 तक चलने वाली जागरूकता अभियान जिला बालोद से यातायात कार्यालय के सामने यातयात एवं परिवहन विभाग बालोद के द्वारा संयुक्त रूप से लर्निंग लायसेंस बनाने शिविर का आयोजन 11.00 बजे से 03.00 बजे तक किया गया। शिविर के दौरान कुल 90 व्यक्तियो का लर्निग लायसेंस बनाकर वितरण किया गया। इस शिविर में अपर कलेक्टर बालोद ए के वाजपेयी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी. आर. पोर्ते, आर टी ओ निरीक्षक नरेन्द्र साहू, यातायात प्रभारी निरीक्षक श्री आर. एस. सिन्हा, आर टी ओ बालोद एवं यातायात बालोद स्टॉफ उपस्थित रहे। ग्राम चिल्हाटीकला थाना डौन्डीलोहारा के सप्ताहिक हॉट बाजार में यातायात जागरूकता के संबंध में नुक्क्ड़ नाटक का आयोजन किया जाकर लोगो को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी देकर जागरूक किया गया। कार्यक्रम में थाना डौन्डी लोहारा स्टॉफ, सरपँच चिल्हाटीकला उमेश्वरी साहू, ग्राम पंचायत चिल्हाटीकला के पंचगण, गणमान्य नागरिक, महिलाओं बच्चों सहित कुल 300 आम नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान यातायात प्रभारी निरीक्षक आर. एस . सिन्हा एवं थाना डौन्डीलोहारा प्रभारी निरीक्षक मनीष शर्मा ने आम नागरिकों को यातायात नियमो के पालन करने लोगो की समझाईस दिया गया। कार्यक्रम के दौरान पाम्पलेट का वितरण किया गया, जागरूकता अभियान सतत जारी है इस प्रकार दुर्घनाओं में कमी आने की पूरी संभावना है।

आर के देवांगन/अरुण उपाध्याय मो-7089094826/9425572460