महतारी जतन योजना से 4874 तग्राही हो रहे लाभान्वित

महतारी जतन योजना से 4874  तग्राही हो रहे लाभान्वित
महतारी जतन योजना से 4874  तग्राही हो रहे लाभान्वित

महतारी जतन योजना से 4874 तग्राही हो रहे लाभान्वित

बालोद//कलेक्टर जनमेजय महोबे के मागदर्शन में जिले में महतारी जतन योजना के अंतर्गत 04 हजार 874 हितग्राही गर्म व पौष्टिक भोजन से लाभान्वित हो रहे हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि जिले में संचालित 1523 आंगनबाड़ी केन्द्रों में महतारी जतन योजना के तहत् गर्भवती माताओं को सप्ताह में 06 दिन गर्म व पौष्टिक भोजन के रूप में दाल, रोटी, सब्जी, चावल, सलाद, पापड़, आचार एवं गुड़ की मात्रा प्रतिदिन आंगनबाड़ी केन्द्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के माध्यम से थाली में प्रदाय किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत् 04 हजार 874 गर्भवती माताएॅ लाभान्वित हो रही है। उन्होंने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य गर्भवती माताओं को कुपोषण से बचाने एवं खून की कमी को दूर करना है।

आर के देवांगन/अरुण उपाध्याय मो-7089094826/9425572460