अंत्येष्टि में गये परिवार के घर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में

अंत्येष्टि में गये परिवार के घर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में

अंत्येष्टि में गये परिवार के घर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में .....................................................................

अर्जुंदा: नगर पंचायत अर्जुंदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला वार्ड क्रमांक 15 जो कि टिकरी और बोरगहन के मध्य स्थित है जहां देवेंद्र साहू चिचलगोंदी निवासी अर्जुंदा में किराए पर रहते हैं जिनके घर में ससुर का देहावसान होने पर पति पत्नी पलारी चले गए वही उनके तीन बेटी और एक बेटा जो अपने रिश्तेदार रघु साहू के घर सोने चले गए थे यह घटना रात की बताई जा रही है जब सवेरे उनके बेटे और बेटियां घर पहुंचे तो सामने दरवाजा का ताला टूटा हुआ था अंदर प्रवेश करने पर पता चला की अलमारी खुला पड़ा हुआ है सामान बिखरा पड़ा हुआ है। जिसकी सूचना अर्जुंदा थाने में दर्ज कराई गई थाना निरीक्षक कुमार गौरव साहू के द्वारा डाग स्क्वायड बुलवाकर जांच शुरू किया गया जांच में डाग स्क्वायड द्वारा ग्राम बोरगहन में पता चल रहा है की चोर कोई और नहीं ग्राम बोरगहन के अंदर ही छुपा हुआ है चोर 45 की संख्या में थे इसका अंदाजा जब लगा जब 56 खाली शराब की शीशी पाई गई आपको बता दें चोर घर में रखें मिक्सर पैकेट खाद्य सामग्री को भी नहीं छोड़ा और बिंदास मदिरा पान कर चखने का स्वाद लेते हुए यह अंजाम दिया गया है।चोरी में गया सामग्री का विवरण टीवी कॉन्वेक्स एलईडी चांदी का सिक्का करीब 15 से 20 ड्रिल मशीन इलेक्ट्रिक मिक्सी बजाज लग्जरी नगदी रकम लगभग 8 से 10,हजार रूपये, तांबे का लोटा फुल्कास का लोटा और तो और बच्चों का पॉकेट मनी से जमा किया हुआ गुल्लक भी चोर ले गए।

अर्जुंदा थाना निरीक्षक कुमार गौरव साहू द्वारा बताया गया कि बोरगहन ग्राम में डॉग का बार-बार संकेत करना यह इशारा करता है कि चोर बोरगहन का हो सकता है या फिर यहां छिपा हुआ है हमारी टीम द्वारा विवेचना जारी है और जल्द ही उस अपराधी तक पहुंच पाएंगे।

आर के देवांगन/अरुण उपाध्याय मो-7089094826/9425572460