श्री पाटेश्वर सेवा संस्थान के द्वारा आयोजित है सात दिवसीय माघी पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन
श्री पाटेश्वर सेवा संस्थान के द्वारा आयोजित है सात दिवसीय माघी पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन
बालोद//श्री पाटेश्वर सेवा संस्थान के द्वारा आयोजित है सात दिवसीय माघी पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन जिसमें 26 फरवरी को छत्तीसगढ़ की राज्यपाल महामहिम सुश्री अनुसूईया उइके जी सम्मिलित होंगी छत्तीसगढ़ के प्रमुख तीर्थ स्थलों में प्रसिद्ध और भारत की एकमात्र मां कौशल्या जन्मभूमि मंदिर का निर्माण स्थल श्री जामड़ी पाटेश्वर धाम तहसील डौंडीलोहारा जिला बालोद में विगत 21 फरवरी से 27 फरवरी तक माघी पूर्णिमा महोत्सव श्री राम महायज्ञ श्री राम कथा का आयोजन चल रहा है आयोजन के संचालक श्री राम बालक दास जी महत्यागी ने आज बताया कि यहां प्रतिदिन सुबह यज्ञ पूजा एवं दोपहर 2:00 से 5:00 बजे संगीतमय श्री राम कथा संध्या में महा रुद्राभिषेक का आयोजन हो रहा है इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए छत्तीसगढ़ की महामहिम राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके जी 26 फरवरी को दोपहर 2:00 बजे श्री हनुमान नंदीशाला गो अभयारण्य पहुंचेंगी वहां पर भोजन विश्राम के पश्चात पाटेश्वर धाम आगमन होगा जहां पर महामहिम जी सदगुरुदेव श्री राज योगी बाबा जी एवं प्राचीन श्री हनुमान मंदिर धुनी मंदिर का दर्शन करेंगे तत्पश्चात नवनिर्मित पंचमुखी हनुमान जी मंदिर एवं मां कौशल्या जन्मभूमि मंदिर निर्माण का दर्शन व अवलोकन करेंगी 25 करोड़ की लागत से बनने वाले विश्व के एकमात्र मां कौशल्या जन्मभूमि मंदिर का प्रथम तल बनकर तैयार हो चुका है जिसमें 9 करोड़ के ऊपर खर्च हुए हैं इस प्रथम तल की लंबाई 132 फीट चौड़ाई 64 फीट और ऊंचाई 22 फीट है प्रथम तल में भगवान शंकर की स्थापना है साथ ही विभिन्न सामाजिक देवी-देवताओं महापुरुषों की 45 मूर्तियां भी स्थापित है जो सामाजिक समरसता का एक अनूठा उदाहरण है महामहिम राज्यपाल जी के द्वारा गर्भगृह में स्थापित भगवान शंकर का अभिषेक भी किया जाएगा तत्पश्चात भव्य मंच को श्री राम बालक दास जी महात्यागी एवं महामहिम राज्यपाल महोदया संबोधित करेंगे इस अवसर पर श्री पाटेश्वर संस्कार वाहिनी के द्वारा धर्म योद्धा सम्मान एवं कुछ परिवार को सिलाई मशीन एवं कंप्यूटर का वितरण किया जाना है कार्यक्रम के संदर्भ में जानकारी देते हुए श्री राम बालक दास जी ने पूरे प्रदेश वासियों को इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने की अपील की साथ ही कोरोना वायरस के चलते मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना आवश्यक होगा कहा 25 फरवरी एवं 26 फरवरी को डौंडीलोहारा से पाटेश्वर धाम निशुल्क वाहन सेवा भी हर घंटे चलाई जाएगी।
आर के देवांगन/अरुण उपाध्यक्ष मो-7089094826,9425572460